वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे पायोजी मेने राम रतन धन पायो, राम का गुणगान करिये, भारत हमारी माँ है, सजन घर आओ रे गीत, नृत्य, वादन की उम्दा प्रस्तुति और ने अभिभूत किया संगीत प्रेमियों को -

पायोजी मेने राम रतन धन पायो, राम का गुणगान करिये, भारत हमारी माँ है, सजन घर आओ रे गीत, नृत्य, वादन की उम्दा प्रस्तुति और ने अभिभूत किया संगीत प्रेमियों को

🔲 संगीतमय कार्यक्रम स्वरांजलि की प्रस्तुति

हरमुद्दा
रतलाम, 9 फरवरी। सरस्वती वंदना, कान्हा सो जा जरा,मोहे रंग दो लाल, इतनी शक्ति हमे देना दाता, पायोजी मेने राम रतन धन पायो,राम का गुणगान करिये, भारत हमारी माँ है, सजन घर आओ रे, जननी जन्मभूमि माँ विराट रूप धारिणी सहित एक से बढ़कर सुन्दर प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।


अवसर था सरस्वती शिशु मंदिर काटजू नगर में संचालित सरस्वती संगीत महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव का। उल्लेखनीय है कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान नई दिल्ली द्वारा मार्गदर्शित एवं सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा से संबद्ध व राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा मान्यता प्राप्त सरस्वती शिशु शिक्षा समिति द्वारा सरस्वती संगीत महाविद्यालय संचालित हो रहा है।

यह थे अतिथि

कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किरण छाबड़ा, अनिरुद्ध मुरारी, उज्जैन विभाग समन्वयक महेन्द्र भगत थे। अतिथियों का स्वागत सुरेन्द्र सुरेका, डॉ. रामेश्वर पाटीदार, सुहास चितले,विस्मय चत्तर, सुनील लाठी द्वारा किया गया।

इन आयोजन ने किया मंत्रमुग्ध

सरस्वती वंदना, शास्त्रीय गायन, भजन, नृत्य ( ठुमरी) तबला वादन, देश भक्ति गीत, निरगुणी भजन, समूह नृत्य, मालवीय लोक गीत, नृत्य (तराना)संस्कृत देश भक्ति गान, वंदे मातरम आदि कार्यक्रम हुए |

इन्होंने प्रस्तुतियांं दी

पहल पाठक, आयुषी गर्ग, शैलजा माहेश्वरी, शैली पाटीदार,अनन्या चौहान, मोहिका डोडिया, नव्या नायक, वैदिका वर्मा, अक्षरा जैन, क्रिश खण्डेलवाल, वंशिका उपाध्याय, कोकिला दैय्या, स्नेहा मोठीया, अतुलित शर्मा,तृप्ति पंवार, वैदिका सोलंकी, माही धूपिया, आयुषी राठौर, मयूर भट्ट, निनाद अवस्थी, राजकुमार यादव, वंशिका उपाध्याय, ईशी राठौर, पूनम मौर्य, मृणाल श्रीवास्तव, कनिका बिष्ट, निलिमा शितुत, खुशी वासन, अतिशय गोधा, धर्मेंद्र कवाड़िया, लक्की सोलंकी, विधाशंकर सरोज आदि।

यह थे मौजूद

आयोजन में उपस्थित संगीत प्रेमी।

माधव काकानी, विद्या भारती के प्रांतीय कोषाध्यक्ष गोपाल काकानी, जिला प्रतिनिधि वीरेन्द्र वाफगांवकर, सरस्वती शिशु शिक्षा समिति अध्यक्ष गुमानमल नाहर,व्यवस्थापक, शैलेन्द्र सुरेका, किशोर मंडोरा, जवाहर चौधरी, रशेष राठौड़, राकेश नेमानी, प्राचार्य गोपाल शर्मा, प्रधानाचार्य अंतिम वर्मा, राधेश्याम बुंदीवाल, संगीत महाविद्यालय प्राचार्य रेखा गंधे, सुहास चितले, जयश्री पचवारिया, तल्लीन त्रिवेदी, अरविंद मिश्रा, गोविन्द सिंह झाला, अरविंद सेठिया आदि मौजूद थे। संचालन रुचि चौहान ने किया। आभार प्राचार्य गोपाल शर्मा ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *