शहर के लिए बदलाव का समय है, आदतें बदलें, रखें स्वच्छता : निगमायुक्त

स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के तहत सुभाष नगर सहित आधा दर्जन क्षेत्रों के नागरिक शामिल

जागरुकता कार्यक्रम में लिया स्वच्छता का संकल्प

हरमुद्दा
रतलाम, 10 फरवरी। हमें यह नजरिया बदलना होगा और मैं जानता हूं कि इसे केवल एक अभियान बनाने से कुछ नहीं होगा। पुरानी आदतों को बदलने में समय लगेगा, लेकिन यह इतना मुश्किल काम भी नहीं है। रतलाम शहर के लिए बदलाव का समय है, बदलाव के इस दौर में यदि हम स्वच्छता के क्षेत्र में पीछे रह गए तो आर्थिक उन्नति का कोई महत्व नहीं रह जाएगा। साथ ही हमें इसे एक बड़े स्तर पर भी देखने की जरूरत है ताकि हमारे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।

यह विचार नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने व्यक्त किए। श्री झारिया बुधवार को सुभाषनगर स्थित मांगलिक सभागृह में समारोह में मुख्य के रूप में मौजूद थे। यहां पर स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के तहत स्वच्छ और सुंदर रतलाम की कल्पना को साकार कर रतलाम को स्वच्छता की दौड़ में नम्बर-1 बनाने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में जागरूकता कार्यक्रम हुआ।

कार्यक्रम में मौजूद बच्चे व महिलाएं।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल हुए उत्साह से

आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देश व महिला एवं बाल विकास विभाग की वरिष्ठ पर्यवेक्षक प्रेरणा तोगड़े व हेमलता गेहलात के मार्गदर्शन में रांगोली, भाषण, क्विज, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें महिलाओं व बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में यह रहे विजेता

विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए निगम आयुक्त

इन स्पर्धाओं में सफल रहे प्रतियोगी क्रमश: कु.रागिनी, मोनिका, रीया, यामिनी, जयश्री, राधिका, प्रिया,सपना, नेहा के साथ ही अरुणा शर्मा,, हेमलता शर्मा, तारा राठोर, किरण मैना, बंसती जीनवाल,शहनाज खान, ज्योति कांवरिया, अफरोज खान, सुनीता चौहान, चंदा चौहान, प्रतिभा जैन और चेतना बारमेचा आदि को आयुक्त ने पुरस्कृत किया।

यह लिए संकल्प

 शौचालय का प्रयोग करने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाएं

 अपने आस-पास रखे कूड़ेदान का प्रयोग करने के लिये लोगों को बताएं

 कॉर्टून और चित्रों के जरिये लोगों को स्वच्छता के सही मायने समझाएं

 स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिये लोगों को जागरूक बनाने का प्रयास करेंगे।

 गंदगी नहीं फैलाएंगे और ऐसा करने वालों को विनम्रता पूर्वक रोकने का प्रयास करेंगे।

 सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को स्वच्छता बनाये रखने संबंधी अभियान चलाएंगे।

 पान, गुटका और तम्बाकू जैसे उत्पादों का सेवन करने वालों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करेंगे।

 सरकारी,गैरसरकारी संस्थानों, स्कूलो,सार्वजनिक इलाकों, मौहल्लों, कालोनियों, बागीचों और घरों में स्वच्छता बनाये रखने के लिए लोगों को शिक्षित बनाएंगे।

 स्वच्छता के लिए नालियों की गंदगी, नालो, तालाबों के आस-पास जमे कूड़े-करकट, सड़कों की सफाई करेंगे।

यह थे मौजूद

कार्यक्रम में नगर निगम के सहायक आयुक्त विकास सोलंकी, वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. मीना वर्मा, डॉ. देवेन्द्र शाह, नगर निगम के वरिष्ठ इंजीनियर सुरेशचन्द्र व्यास, जीके जायसवाल, श्याम कुमार सोनी, स्वच्छता निरीक्षक किरण चौहान, डॉ. पिंकी बोरीवाल, डॉ. शहनाज सैय्यद, डॉ. नेहासिंह, अनिल पांचाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *