अधिमान्य पत्रकारों, वरिष्ठ नागरिकों और जन सामान्य की बंद सुविधाएं केंद्र सरकार जल्दी करें प्रारंभ, दिलाया स्मरण

रेल मंत्री के नाम डीआरएम को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सौंपा अनुरोध पत्र

हरमुद्दा
रतलाम, 16 फरवरी। कोरोना काल में बंद की गई अधिमान्य पत्रकारों तथा वरिष्ठ नागरिकों की रेल रियायत यात्रा बहाल करने की मांग को लेकर मंगलवार को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने रेल मंत्री के नाम एक स्मरण पत्र मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता को रेल मंडल कार्यालय में सौंपा। 

पत्र में बताया गया कि केेंद्र सरकार ने वर्षों सेे अधिमान्य पत्रकारों, वरिष्ठ सिटीजन नागरिकों को रेल यात्रा सुविधा प्रदान कर रखी है, लेकिन कोरोना काल में विगत कई महीनों से यह सुविधा बंद करने सेे अधिमान्य पत्रकारों तथा वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा करने में पूर्ण किराया अदा करना पड़ रहा है। अतः रेल रियायत सुविधा को पुन: बहाल किया जाए।

कोरोना काल में बंद ट्रेनों को भी चलाया जाए

इस मांग के साथ ही कोरोना काल में बंद ट्रेनों को भी चालू करने का रेल मंत्री सेे अनुरोध किया गया तथा बताया गया कि भारतीय रेल नागरिकों और देश की जीवन रेखा है और यह सस्ता सफर भी। लेेकिन यह जनसुविधा रेल मंत्रालय ने बंद कर दी है, जो ट्रेनें चल रही है वह छोटे स्टेशनों पर न रुकने के कारण कई लोग यात्रा भी नहीं कर पा रहे है। अधिमान्य पत्रकारों, वरिष्ठ नागरिकों और जन सामान्य की सुविधाएं जो बंद कर दी गई थी उन्हें केंद्र सरकार जल्दी ही प्रारंभ करेें।

डीआरएम ने दिया आश्वासन

श्री गुप्ता ने अनुरोध पत्र को पढ़ते हुए रेल मंत्री को यह पत्र भेेजने का आश्वासन दिया और कहा कि वे शीघ्र ही इस दिशा में पहल करने का प्रयास करेंगेे। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ ट्रेनें शीघ्र ही प्रारंभ की जा रही है ताकि यात्रियों को सफर करने में सुविधा हो सके।

यह थे मौजूद

डीआरएम को स्मरण पत्र सौंपते हुए पत्रकार

मंडल रेल कार्यालय में डीआरएम  श्री गुप्ता को पत्र सौंपते समय प्रदेश के वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी, संभागीय उपाध्यक्ष राजेश जैन, अमित निगम, नीरज शुक्ला, जिला महामंत्री दिनेश दवे, भेरूलाल टांक, भुवनेश पंडित, हेमंत भट्ट तथा यशवंत राठौड़ के साथ रेल मंडल के जनसंपर्क विभाग के इनचार्ज मुकेश कुमार पाण्डे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *