बसंत पंचमी रतलाम का स्थापना उत्सव : निकाली वाहन रैली, हुआ स्वागत, किया महाराजा रतन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण
🔲 आतिशबाजी की गई
🔲 जय रतलाम जय जय रतलाम के घोष के साथ निकली रैली
🔲 रत्नपुरी स्थापना उत्सव समिति के बैनर तले आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम, 16 फरवरी। रतलाम का स्थापना उत्सव बसंत पंचमी पर धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक उल्लास के साथ भव्य वाहन रैली निकाली गई। जय रतलाम जय जय रतलाम के घोष के साथ निकली रैली का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। विभिन्न मार्गो से निकली रैली नगर निगम तिराहे पर पहुंची, जहां महाराजा रतन सिंह की प्रतिमा पर पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी सहित अन्य ने माल्यार्पण किया। तत्पश्चात मिठाई का वितरण किया गया।
रत्नपुरी स्थापना उत्सव समिति के बैनर तले मंगलवार को सुबह विशाल वाहन रैली पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी के नेतृत्व में महलवाड़ा से शुरू हुई। नगर की अनेक सामाजिक सस्थाओं द्वारा पुष्पपर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
इन्होंने किया रैली का पुष्प वर्षा कर स्वागत
रैली का जनहित युवा मंच, सराफा व्यापारी एसोसिएशन, सनातन सोशल ग्रुप, जवहार व्यायामशाला, घास बाजार युवा मंच, वी एम मार्केट मंच, अरिहंत नवयुवक मंडल, कन्हैयालाल डंगवाल मित्र मंडल, वाल्मीकि समाज रतलाम, आदि संग़ठन द्वारा स्वागत किया गया। रैली मार्ग पर तोप से फूलों की वर्षा की गई। जय रतलाम जय जय रतलाम गीत पर झुमते गाते शामिल लोगों के सिर पर जय रतलाम की टोपियों थी तो गाड़ियों पर जय रतलाम लिखे केसरिया झंडे। रैली के स्वागत में जोरदार आतिशबाजी की गई। रैली में सैकड़ों लोग मौजूद थे।
शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने में तत्पर रहेंगे शहरवासी : पूर्व मंत्री
पूर्व ग्रहमंत्री श्री कोठारी ने कहा कि रतलाम शहर की स्थापना के 370 वर्ष पूर्ण हुई थी, जब से ही हमारा नगर सुंदर रहा है। हमारा सबका यह दायित्व है कि हम रतलाम को स्वच्छ सुंदर एवं विकसित नगर बनाने के लिए रतलाम के रहवासी सदैव तैयार रहते एवं रहेंगे।