और वे नहीं आए : योजनाओं में हुए भ्रष्टाचार तथा नागरिकों की समस्याओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने किया घेराव
उनके समर्थकों ने बनाई कार्यक्रम से दूरी
नगर में रैली निकाल कर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा
हरमुद्दा
पिपलौदा, 16 फरवरी। नगर परिषद में विभिन्न योजनाओं में हुए भ्रष्टाचार तथा नागरिकों की समस्याओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने नगर में रैली निकाल कर नगर परिषद का घेराव किया। अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौप कर जांच के साथ निराकरण की मांग की। जब वे नहीं आए तो उनके समर्थकों ने कार्यक्रम से दूरी बनाई।
इसके पूर्व कांग्रेस पदाधिकारियों ने नगर के सभी 15 वार्डों में ढोल ढमाकों के साथ रैली निकाल कर नागरिकों का समर्थन प्राप्त किया।
13 बिन्दुओं के निराकरण की मांग
अनुविभागीय अधिकारी राहुल नामदेव धोटे को दिए ज्ञापन में कांग्रेस ने नगर में शुद्ध पेयजल के लिए मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना में हुए भ्रष्टचार, नवीन बस स्टैंड निर्माण के स्थान चयन में त्रुटि, प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियो को राशि नहीं मिलने, इसी योजना में अनुमति के नाम 4 हजार की राशि लिए जाने, बिना विवेचना के नामांतरण, नगर को गुमटियों का शहर बना कर अतिक्रमण का लाभ दिए जाने, अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभान्वित किए जाने, बाढ़ की नुकसानी, वार्ड क्रमांक 9 में नाला निकासी, क्षतिग्रस्त सड़कों के सुधार, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों के कूपन बनाने, रोजड़ी नदी पर गंदे पानी की निकासी अलग किए जाने सहित 13 बिन्दुओं के निराकरण की मांग की गई है।
पूर्व मंत्री व विधायक नहीं हुए शामिल
कार्यक्रम में विधायक हर्षविजय गेहलोत, पूर्व मंत्री भारतसिंह के शामिल होने की बात की जा रही थी, लेकिन दोनों ही उपस्थित नहीं हुए। इसी के साथ क्षेत्र में सक्रिय जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेन्द्रसिंह सोलंकी तथा उनके समर्थकों ने कार्यक्रम से दूरी बनाई।
भाजपा समर्थित अध्यक्ष होने के बाद भी विकास नहीं : भरावा
लगभग डेढ़ घंटे तक नगर परिषद कार्यालय का घेराव कर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश भरावा ने पूर्व नपाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां भारतीय जनता पार्टी समर्थित अध्यक्ष होने के बाद भी विकास नहीं हुआ तथा जिसे विकास बताया जा रहा है वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।
50 मीटर सड़क भी ठीक नहीं : धाकड़
जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष डी.पी.धाकड़ ने कहा कि मैने नगर का भ्रमण किया है, यहां 50 मीटर सड़क भी ठीक नहीं है। नगर परिषद निर्वाचन सहप्रभारी हिम्मसिंह श्रीमाल का कहना था कि प्रधानमंत्री आवास योजना में परमीशन तथा नक्शा पास करने के नाम पर 4 हजार रुपए लिए गए हैं, यह गरीबों के साथ छलावा है। नीतिराजसिंह ने बताया कि हम जनता को जगाने के लिए आए हैं, उनकी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रख कर निराकरण चाहते हैं, जिससे अन्याय के खिलाफ आवाज मिल सके।
यह थे मौजूद
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष महेश नांदेचा, जिला पंचायत पूर्व सदस्य नंदराम शाह, महामंत्री राजेन्द्र जैन, कृष्णचंद्र पटेल, किशोर व्यास, आशीष शर्मा, सत्यनारायण बैरागी, महेन्द्रसिंह राठौर, प्रकाश पाटीदार, संजय पाटीदार, प्रेमलता चौहान आदि उपस्थित थे। संचालन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीपराव मंडलोई ने किया। प्रशासन की ओर से तहसीलदार किरण बरवड़े, थाना प्रभारी दीपक मंडलोई, रविन्द्र मालवीय, सीएमओ आरती गरवाल, पटवारी रमेश रैदास उपस्थित रहे।
आवास समस्या की व्यथा सुनाई गीता बाई ने
वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद रईस मंसूरी ने अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन दिया कि कोविड के दौरान कंटेनमैंट एरिया बनाने तथा विभिन्न स्थानों पर टेंट लगाए जाने के लिए 72 हजार रूपए का बकाया भुगतान किया जाए। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 2 की गीताबाई ने आवास समस्या को लेकर जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष डी.पी. धाकड़ के सामने रोते हुए अपनी व्यथा सुनाई।
विभिन्न समस्याओं के 45 से अधिक लिए आवेदन
अनुविभागीय अधिकारी राहुल धोटे ने नगर परिषद में जनसुनवाई करते हुए विभिन्न समस्याओं के 45 से अधिक आवेदन प्राप्त किए। अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि सर्वाधिक आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त के लिए है। कुछ आवेदन नामांतरण संबंधी भी प्राप्त हुए हैं, जिनमें दस्तावेज अपूर्ण थे तथा पानी की समस्या भी आवेदन में बताई गई है। इसके लिए नगर परिषद के प्रभारी कर्मचारियेां की बैठक लेकर सभी समस्याओं का समय सीमा में निराकरण किया जाएगा।