कलेक्टर के सख्त निर्देश :अधिकारी स्पॉट पर जाएं और देखें कि किस प्रकार रोकी जा सकती दुर्घटनाएं

एमपीआरडीसी के अधिकारी ट्रैफिक पुलिस के साथ बनाएं कार्य योजना

हरमुद्दा
रतलाम, 17 फरवरी। जिले में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने सख्त लहजे में कहा कि सालाखेड़ी चौराहे पर कोई भी वाहन दुर्घटना नहीं हो, जान माल का नुकसान नहीं हो। इसके लिए एमपीआरडीसी के अधिकारी ट्रैफिक पुलिस के साथ कार्य योजना बनाकर रोकथाम के इंतजाम करें। अधिकारी स्पॉट पर जाएं और देखें कि किस प्रकार दुर्घटनाएं रोकी जा सकती हैं। जहां जरूरत हो रतलाम शहर के साथ हाईवे पर रंबल स्ट्रिप लगाए जा सकते हैं। एमपीआरडीसी दुर्घटना संभावित स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश का भी इंतजाम करें। इसके लिए सोलर लाइट सिस्टम भी लगाए जा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि इस संबंध में एक पत्रकार पिता राजेंद्र केलवा ने सड़क हादसे में अपने बेटे को खोने के बाद प्रशासन से गुहार लगाई थी कि इसे स्थलों को चिह्नित कर खास इंतजाम किए जाएं ताकि दुर्घटना ना हो और असमय अपने इस दुनिया से विदा ना हो।

किया है गति धीमी करने का प्रयास : मुले

एमपीआरडीसी के अधिकारी श्री मुले ने बताया कि सालाखेड़ी चौराहे पर ड्रम लगाकर वाहनों की गति धीमी करने का प्रयास किया गया है ताकि दुर्घटना नहीं हो।

संतुष्टि उपरांत ही फोर्स करें क्लोज

बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के निराकरण की समीक्षा में निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। राजस्व विभाग के अधिकारी शिकायतकर्ता से चर्चा करें, उसके घर जाकर उससे बात करें उसकी संतुष्टि उपरांत ही फोर्स क्लोज किया जाए।

दिए गए उत्तरों पर नाराज हुए कलेक्टर

आलोट तथा जावरा तहसील द्वारा द्वारा दिए गए उत्तरों पर नाराजगी व्यक्त कर  कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के जवाब गुणवत्तायुक्त हो, निम्न श्रेणी जवाब नहीं लिखे जाएं।

वैक्सीनेशन में राजस्व कर्मचारी की संख्या कम

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्तमान में जारी वैक्सीनेशन के तहत पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मियों द्वारा सर्वाधिक वैक्सीनेशन करवाया जा चुका है जबकि राजस्व विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की संख्या कम है। कलेक्टर द्वारा सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राजस्व अमले को वैक्सीनेशन सेंटर पर ज्यादा ज्यादा संख्या में लाया जाकर वैक्सीनेशन करवाएं।

यह थे मौजूद

बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर जमुना भिड़े तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *