रैपिड एक्शन फोर्स : दंगा व बलवा जैसी घटनाओं के समय नियंत्रण की रूपरेखा की तैयार
हरमुद्दा
पिपलौदा, 18 फरवरी। रैपिड एक्शन फोर्स के दल ने नगर का भ्रमण कर यहां की परिस्थितियों का आंकलन किया। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों का नक्शा तैयार कर दंगा व बलवा जैसी घटनाओं के समय नियंत्रण की रूपरेखा भी तैयार की।
रैपिड एक्शन फोर्स की बटालियन 107 के सहायक कमाण्डेंट अभिजीत दत्ता ने हरमुद्दा को बताया कि 15 से 21 फरवरी तक रतलाम जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर परिचय अभ्यास किया जाएगा।
थाना प्रभारी दीपक मंडलोई तथा उपनिरीक्षक रवीन्द्र मालवीय ने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स की 107 बटालियन ने परियात्मक गतिविधि के दौरान क्षेत्र की परिस्थितियों का आंकलन किया। इसमें साक्षर-निरक्षर जनसंख्या तथा सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त की। क्षेत्र में बलवा की घटनाओं तथा सांप्रदायिक तनाव व दंगा की स्थिति निर्मित होने पर नियंत्रण की रूपरेखा सहित विभिन्न मामलों का सूक्ष्म अध्ययन किया। संवेदनशील क्षेत्र के बलवाईयों की सूची भी तैयार की गई है। दल सदस्यों ने राजनीतिक तथा सामाजिक क्षेत्र के कार्यकर्ता व स्वयंसेवी संगठनों की भी जानकारी हांसिल की। बटालियन ने उन सभी क्षेत्रों व रास्तों का मानचित्र भी तैयार किया गया जहां अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर नियंत्रण किया जा सके। दंगा या बलवा होने की स्थिति में उन स्थलों का भी निरीक्षण किया जहां से दल को तत्काल पहॅुचने में सुविधा हो सके।