चम्मच रेस, बैसाखी दौड़, चेयर रेस उत्साह और उमंग के साथ शामिल हुए दिव्यांग विद्यार्थी
दिव्यांग बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन
हरमुद्दा
पिपलौदा, 18 फरवरी। जनपद शिक्षा केन्द्र में दिव्यांग बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें तहसील क्षेत्र की विभिन्न शालाओं में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों ने पालकों तथा शिक्षकों के साथ सहभागिता करते हुए पुरस्कार जीते।
मोबाईल स्रोत सलाहकार मदन धमानिया ने हरमुद्दा को बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश पर प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को आयोजन किया जाता है, लेकिन इस वर्ष कोविड की स्थिति को देखते हुए आयोजन निरस्त किए गए थे।
इसी क्रम में नवीन निर्देशों के अनुरूप क्षेत्र के विशेष आवश्यकता वाले (दिव्यांग) बच्चों की ड्राइंग, पेंटिंग, मेंहदी तथ सामर्थ्यता पर आधारित गतिविधियों के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयेाजन भी किया गया। चम्मच रेस, बैसाखी दौड़, चेयर रेस आदि प्रतियोगिताओं में विकासखंड के 30 से अधिक बच्चों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए।
इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम में विकासखंड से स्थानांतरित बीएसी अर्जुनसिंह राठौर, जनशिक्षक भागीरथ मालवीय, रामकृष्ण उपाध्याय, प्रभुदयाल चरपोटा व लेखापाल विक्रमसिंह गेहलोत का सम्मान किया गया।
यह थे मौजूद
कार्यक्रम में बीएसी रामदयाल आंजना, दिग्पालसिंह मकवाना, जनशिक्षक रामप्रकाश पाटीदार, बसंतीलाल पाटीदार, श्यामलाल लौहार, मुकेश राठौर, सोमेश बारगल, प्रदीप वैष्णव, रीतेश सुराना, लक्ष्मीनारायण जोशी, कालूसिंह भाटी, सुरेन्द्रसिंह चंद्रावत आदि उपस्थित थे।संचालन अंबाराम बोस ने किया। आभार संजय भट्ट ने माना।
दिव्यांगजनों ने नहीं छोड़ा शिक्षा ग्रहण करने के उद्देश्य
बच्चे विशेष आवश्यकता वाले नहीं होकर विशेष योग्यता वाले हैं, जिन्होंने अपने शारीरिक कमजोरी के बाद भी शिक्षा ग्रहण करने के उद्देश्य को नहीं छोड़ा।
महेश मिश्रा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, पिपलौदा
साहस, धैर्य, उत्साह प्रशंसनीय
बच्चों का साहस, धैर्य तथा शिक्षा के साथ ही अन्य प्रतियोगिताओं के प्रति उत्साह प्रशंसनीय है। शासन इन बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। इससे सभी बच्चों को लाभ लेना चाहिए।
विनोद शर्मा, विकासखंड स्रोत केन्द्र समन्वयक