ऑनलाइन पढ़ाई व्यवस्था : शैक्षणिक समस्याओं का नहीं हुआ संतोषजनक समाधान

परीक्षाओं में बेहतर परिणाम प्राप्त करने की बनाई रणनीति

उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षक-पालक की हुई बैठक

हरमुद्दा
रतलाम, 18 फरवरी। कोरोना महामारी के कारण शासन के निर्देश पर विद्यार्थियों के लिए शालाएं लंबे समय से बंद रहने व ऑनलाइन पढ़ाई व्यवस्था की वजह से बच्चों की अनेक शैक्षणिक समस्याओं का संतोषजनक समाधान नहीं हो पा रहा था, जो अब शालाएँ खुलने से संभव है। ऐसी स्थिति में पालकों के साथ बैठक कर उन्हें अपने बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धि से अवगत कराना व बच्चों को नियमित शाला भेजने के लिए प्रेरित करना ही पलकों से बात करने का उद्देश्य है।

यह बात उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमावत ने विद्यार्थियों के बालकों के समक्ष कही। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पर कक्षाओं में विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति एवं आगामी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम प्राप्त करने की रणनीति के तहत कक्षा 9 वी से 12 वी तक के सभी विद्यार्थियों के पालकों से चर्चा की गई।

बैठक में मौजूद प्राचार्य कुमावत, डॉ पूर्णिमा शर्मा।

छात्र हित मे किए जा रहे प्रयासों में पालकों का पूर्ण सहयोग

इस अवसर पर बैठक में उपस्थित कुछ पालको शंभूलाल रायकवार, रुद्रेश देराश्री, जगदीश सोलंकी एवं मुकेश परमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा आश्वस्त किया वे संस्था प्राचार्य व स्टॉफ द्वारा छात्र हित मे किए जा रहे प्रयासों में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।

विद्यार्थियों की शैक्षणिक स्थिति से रूबरू करवाया पलकों को

संस्था की वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. पूर्णिमा शर्मा, शिक्षक पालक संघ प्रभारी सुनील कुमार कदम, गिरीश सारस्वत, डॉ. ललित मेहता, सीमा अग्निहोत्री व अनिल शर्मा ने भी संबोधित कर विद्यार्थियों की अनियमित व अल्प उपस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए पालकों से अपेक्षित सहयोग की कामना की। बैठक में समस्त कक्षाध्यापक व विषय अध्यापक उपस्थित रहे व पालको को बच्चों की शैक्षणिक स्थिति से अवगत कराया। आभार प्रदर्शन डॉ. पूर्णिमा शर्मा ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *