रतलाम के लिए उपलब्धि : कब बुलबुल का हुआ राष्ट्र स्तरीय गोल्डन ऐरो अवार्ड में चयन

22 फरवरी को नई दिल्ली में मिलेगा अवार्ड

हरमुद्दा
रतलाम, 18 फरवरी। भारत स्काउट एवं गाइड रतलाम के कब बुलबुल छात्र-छात्राएं म.प्र. का नेतृत्व करते हुए 22 फरवरी को नई दिल्ली में गोल्डन अवार्ड प्राप्त करेंगे। इसमें स्टार फोर्ड स्कूल के 7 कब छात्र एवं 4 बुलबुल छात्राओं का चयन किया गया है।

इस गोल्डन अवार्ड में हमजा शेख, बंश गांधी, अर्थव कुलकर्णी, हार्दिक प्रजापति, आरव शर्मा, प्रणवसिंह नरुका, भुवनेश गेहलोत, शैली परिहार, कु. नव्या शाह, राईना शैख, आराध्या पालीवाल को गोल्डन ऐरो अवार्ड मिलेगा। स्टार फोर्ड स्कूल के राजेश पटवा, कब मास्टर अरुणा पटवा, फलांक लीडर इनका नेतृत्व करेंगे।

चयनित होने पर दी शुभकामना

गोल्डन ऐरो अवार्ड में चयन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा, स्काउट एवं गाइड मुख्य आयुक्त डॉ. सुलोचना शर्मा, अजय तिवारी, सहायक संचालक लक्ष्मण देवडा, डीओसी धीरज सोनी, सुरेन्द्र कुमार भट्ट, कैलाशचन्द्र व्यास, जगदीशचन्द्र डोडिया ने हर्ष व्यक्त कर उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *