वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे 15 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी -

15 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी

1 min read

हरमुद्दा
शाजापुर, 26 मार्च। ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप मलेरिया रक्त पट्टी बनाने के कार्य में लापरवाही बरतने के कारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीएल सोढ़ी द्वारा 14 एएनएम और एक एमपीडब्ल्यू की एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोढ़ी द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र मो.बड़ोदिया के अरोलिया की भावना राठौर, सलसलाई की अलका योगी, हेमलता जाटव, निपानिया की नेहा आर्य, गुलाना की हीरामणि सौराष्ट्रीय, धतुरिया की सुधा भदोरिया, छोटीपोलाय की तरूणा शर्मा, गोदना की निर्मला माथुर, बोरसाली मधुबाला, देहरीपाल की श्यामा खाटकिया व खेरियाएमा की कल्पना दुबे, स्वास्थ्य केन्द्र बेरछा के आक्या चौहानी की ममता गढ़वाल, स्वास्थ्य केन्द्र पोलायकलां के बिनाया की ललिता बाघेन व ईश्वरदास वैष्णव तथा स्वास्थ्य केन्द्र कालापीपल के भेसायगढ़ा की संगीता श्रीवास्तव की वेतन वृद्धि रोकी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *