बैंडमिंटन प्रतियोगिता: रतलाम, मुम्बई, भावनगर, राजकोट की टीम सेमीफाइलन में
हरमुद्दा
रतलाम, 26 मार्च। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर अंतरमंडलीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को रतलाम मंडल खेलकूद संघ के सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट परिसर बैडमिंटन हॉल में हुआ। पहले दिन हुए मैच में रतलाम, मुम्बई, भावनगर एवं राजकोट की टीम सेमीफाइलन में पहुंची। बुधवार को समापन होगा।
मंडल खेलकूद संघ के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर, विशेष अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक केके सिन्हा, सचिव रतलाम मंडल खेलकूद संघ एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विपुल सिंघल की उपस्थिति में दो दिवसीय प्रतियोगिता शुरू हुई।
मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि मंगलवार को अंतरमंडलीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का प्रथम मैच भावनगर मंडल विरुद्ध वडोदरा मंडल खेला गया। प्रथम एकल मैंच में भावनगर के गिरिशंकर ने वडोदरा मंडल के विनय वर्मा को 21-09, 21-15 से हराया। वहीं दूसरे एकल में भावनगर के राष्ट्रीय खिलाड़ी समीर अब्बासी ने वडोदरा के तरूण चौहान को 21-12, 28-26 से हराया। पुरुष युगल में भावनगर के समीर अब्बासी व गिरिशंकर की जोड़ी ने वडोदरा के तरूण चौहान व विनय वर्मा की जोड़ी को 21-10, 26-24 से हराया। रतलाम, मुम्बई, भावनगर एवं राजकोट की टीम सेमीफाइलन में पहुंच चुकी है।
40 से अधिक खिलाड़ी शामिल
प्रतियोगिता में रतलाम, वडोदरा, मुम्बई, भावनगर, राजकोट मंडल के लगभग 40 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। रतलाम मंडल की टीम में कप्तान अभिमन्यु सिंह, आजाद यादव, रवि कुशवाह, सुमित कटियार, लेखराज बिलौनिया, प्रतिक सलूजा है।कोच हरीश चांदवानी एवं निर्णायक की भूमिका में स्नेहा टिल्लू थीं।अधिकारी भी थे उपस्थित
कार्यक्रम में अतिरिक्त वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/पावर, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/टीआरओ, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त , वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय, मंडल परिचालन प्रबंधक के अतिरिक्त वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन, वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ, ओबीसी एसोसियेशन एवं एसी/एसटी एसोसियेशन के पदाधिकारी के साथ ही साथ रतलाम जिला बैमिंटन संघ के उपाध्यक्ष महेन्द्र पटवा एवं अशोक पोरवाल भी उपस्थित रहे।