सेहत सरोकार : अस्‍पतालों में स्‍टाफ समय पर उपस्थित रहते हुए गुणवत्ता युक्त सेवाएं दे :सीएमएचओ

 आदिवासी बाहुल्‍य क्षेत्र के स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों का किया निरीक्षण, दिए सुधार के आवश्‍यक निर्देश

हरमुद्दा
रतलाम, 24 फरवरी। माताओं की स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल, बच्‍चों का टीकाकरण, मलेरिया कार्यक्रम, क्षय रोग संबंधी उपलब्धियों, कुष्‍ठ रोग कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्‍व कार्यक्रम, प्रसव संबंधी सेवाओं की गुणवत्‍ता, राष्‍ट्रीय परिवार कल्‍याण कार्यक्रम, अस्‍पतालों में स्‍टाफ समय पर उपस्थित रहें। सेवाओं की समय पर गुणवत्‍तायुक्‍त प्रदाय करें।

यह निर्देश सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने दिए। डॉ.  ननावरे ने आदिवासी बहुल क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीपीएम डॉ. अजहर अली, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति
साथ थे। डॉ. ननावरे ने जिले के स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों का भ्रमणकर सुधार के लिए आवश्‍यक निर्देश दिए।

इन स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

टीम ने जिले के पीएचसी सरवन, पीएचसी बेडदा, पीएचसी रावटी, पीएचसी सकरावदा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्‍होने अस्‍पतालों में उपलब्‍ध दवाईयों, जांच उपकरण, संसाधनों की विस्‍तार से समीक्षा की।

माताओं को दे स्तनपान कराने का परामर्श

सीएमएचओ ने कार्यकर्ताओं को सभी पात्र हितग्रहियों के आयुष्‍मान कार्ड शत-प्रतिशत बनाने के निर्देश दिए। उन्‍होने प्रसव पश्‍चात देखभाल कक्ष में माताओं को स्‍तनपान संबंधी परामर्श प्रदान करने को कहा। मलेरिया कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बुखार के रोगियों की ब्‍ल्‍ड जांच करने एवं पॉजिटीव पाए जाने पर मेडिकल उपचार की मौके पर समीक्षा की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *