निरीक्षण में निर्देश : कार्य में लापरवाही बरतने पर 7 कर्मचारियों का वेतन काटा
हरमुद्दा
रतलाम, 24 फरवरी। कार्य में लापरवाही बरतने और अनुपस्थित रहने पर नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने 7 कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। वहीं निलंबन के लिए कारण बताओ सूचना पत्र दिए है।
निरीक्षण के दौरान श्री झारिया के साथ स्वास्थ्य प्रभारी ए पी सिंह मौजूद थे। श्री झारिया ने कर्मचारी राहूल बिड़वान प्रभारी वार्ड 11, राजू कल्याणे प्रभारी वार्ड 10, राजेन्द्र फतरोड प्रभारी वार्ड 33, नूर मोहम्मद वाहन चालक द्वारा सफाई कार्य में लापरवाही बरतने व वार्ड क्रमांक 10 में बिना सूचना के अनुपस्थित सफाई संरक्षक डोली-लेखराज, धीरज-रमेश व दीपक-जगदीश का एक दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त किये जाने व निलंबन की कार्रवाई किए जाने का कारण बताओ सूचना पत्र दिए है।
दुकानों के आगे के छज्जे निकालने के लिए निर्देश
इसके अलावा बाजना बस स्टैण्ड क्षेत्र मे निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री झारिया ने गंदगी करने व 50 माईक्रोन से कम मोटाई की पॉलीथीन उपयोगकर्ताओं पर स्पॉट फाईन किए जाने हेतु गठित दलो से स्पॉट फाईन की जानकारी ली। साथ ही त्रिपोलिया गेट क्षेत्र में ऐसे दुकानदार जिन्होने दुकान के बाहर छज्जे निकाले हुए है, उनके छज्जे हटाये जाने व जुर्माना किये जाने के निर्देश संबंधित को दिये।