सेहत सरोकार : मां बच्चों की सेहत का ख्याल रखेगा सुमन अभियान

 अभियान के लिए चिह्नित की गई संस्थाएं

हरमुद्दा
रतलाम,  25 फरवरी। जिले के समस्‍त स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों पर जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, जननी शिशु योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, लक्ष्‍य, मॉ कार्यक्रम, बीमार नवजात शिशु स्वास्थ्य देखभाल, मां एवं शिशु की घर पर देखभाल की सेवाएं मां बच्चों के लिए उपलब्‍ध कराई जाना है। सुमन अभियान के लिए स्वास्थ्य संस्थाओं को चिह्नित किया गया है।

डॉ. प्रभाकर ननावरे

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने हरमुद्दा को बताया कि रतलाम जिले में प्रथम चरण में लक्ष्‍य के लिए चिह्नित संस्‍थाओं में सुमन कार्यक्रम की गतिविधियां होगी। इसके लिए एमसीएच अस्‍पताल रतलाम, मेटरनिटी हॉस्पिटल जावरा, सीएचसी बाजना, सीएचसी सैलाना, सीएचसी ताल, सिविल हॉस्पिटल आलोट का चिह्नांकन किया गया है।

यह होगा चयनित संस्थाओं में

डॉ. ननावरे ने बताया कि स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली सुदृढीकरण के अंतर्गत संस्‍था को सेन्‍टर ऑफ हेल्‍थ एक्‍सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा। रेफरल सिस्‍टम, दवाइयां एवं अन्‍य आवश्‍यक संसाधन की उपलब्‍घता, मानव संसाधन की उपलब्‍घता तथा संस्‍था के प्रकार के आधार पर LBR OT HDU NBCC NBSU SNCU की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाना है। संस्‍थाओं में गैप असिस्‍मेंट कर राज्‍य स्‍तर पर आवश्‍यकताओं की पूर्ति के लिए होगी। संस्‍थागत ढांचा अंतर्गत जिला एवं विकासखंड स्‍तर पर समितियों का गठन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *