नौकरी के लालच में फस गया चंगुल में : लाखों रुपए गंवाने के बाद भी नहीं मिली नौकरी
🔲 पुलिस ने किया 7 पर प्रकरण दर्ज
🔲 नहीं हुई आरोपी की गिरफ्तारी
हरमुद्दा
रतलाम, 26 फरवरी। गांव का सीधा साधा व्यक्ति नौकरी के लालच के चलते चंगुल में फंस गया। नौकरी दिलाने वालों को लाखों रुपए देने के बाद भी नौकरी नहीं मिली। व्यक्ति की रिपोर्ट पर पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गोपाल पिता दयाराम परमार (20) निवासी ग्राम जोड़मालक्खा तहसील महिदपुर जिला उज्जैन के साथ नौकरी दिलाने के नाम ठंगी की घटना हुई है। मामले में आरोपी महेन्द्र सिंह पिता दशरथ सिंह शक्तावत निवासी ग्राम बोरखेडी थाना मनासा जिला नीमच समेत अन्य 6 व्यक्ति द्वारा पीड़ित युवक से फोन पर सम्पर्क कर होटल अमृत गार्डन के पास स्थित ड्वेल स्मिथ प्रायवेट मार्केटिंग लिमिटेड मम्मास में बुलवाया और नौकरी देने का वादा किया।
आरोपी ने लिए दो लाख गोपाल से
इस दौरान आरोपी महेन्द्र सिंह शक्तावत द्वारा पीड़ित गोपाल से अलग-अलग चार्ज और रजिस्ट्रेशन के नाम पर करीब 2 लाख रुपए जमा करवाए गए। लेकिन इसके बाद भी आरोपी महेन्द्र सिंह ने गोपाल की नौकरी नहीं दी। इस पुरे घटनाक्रम में गोपाल को एहसास हुआ कि उसके साथ नौकरी के नाम पर ठंगी हुई है। जिसके बाद गोपाल ने औद्योगिक थाने पहुंचकर पुलिस को अपने साथ हुई ठंगी की जानकारी दी।
नहीं हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने आरोपी महेन्द्र सिंह शक्तावत समेत 6 अन्य आरोपियों के ख़िलाफ़ धारा 420 व 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वही पुलिस मामले में जांच में जुट गई है। फिलहाल उक्त मामले अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही इस मामले आरोपियों की जाएगी।