विधानसभा चुनाव की घोषणा : 4 राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तारीख की हुई घोषणा, परिणाम 2 मई को
🔲 प. बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी होना है विधानसभा चुनाव
🔲 2.70 लाख मतदान केंद्रों पर 18.68 करोड़ लोग करेंगे मतदान
🔲 मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने पत्रकार वार्ता में की घोषणा
🔲 कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते बढ़ाई मतदान केंद्रों की संख्या
हरमुद्दा
नई दिल्ली, 26 फरवरी। निर्वाचन आयोग ने देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित कर दी हैं। पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी की कुल 824 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। यहां 2.70 लाख मतदान केंद्रों पर 18.68 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे। पांचों राज्यों में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता (मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट) लागू हो गई। ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने की सुविधा होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में देश के चार राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान किया। बताया कि असम में 3 चरणों में (27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल) चुनाव होंगे तो केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में 6 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होगा। वहीं, बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होगा। सभी जगह एक साथ मतगणना होगी। गौरतलब है कि असम में भाजपा की सरकार है। पुडुचेरी में पिछले हफ्ते कांग्रेस की सरकार गिरने से वहां राष्ट्रपति शासन लागू है।
पश्चिम बंगाल में 8 चरण में संपन्न होगा चुनाव
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होगा। यहां पिछले विधानसभा में 7 चरण में चुनाव हुआ था। इस बार पहले चरण का मतदान 27 मार्च को 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर होगा। दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को 4 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर होगा। तीसरे चरण का चुनाव 6 अप्रैल को 31 सीटों पर, चौथे चरण का 10 अप्रैल को 44 विधानसभा सीटों पर तथा पांचवें चरण का मतदान 17 अप्रैल को 44 विधानसभा सीटों पर होगा। छठे चरण में 22 अप्रैल को 43 विधानसभा सीटों, सातवें में 26 अप्रैल को 36 सीटों और आठवें चरण में 29 अप्रैल को 35 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
असम में 27 मार्च, 1 व 6 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट
असम में तीन चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा। नामांकन की अंतिम तारीख 9 मार्च और वापसी की 10 मार्च रहेगी। दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को 39 सीटों पर होगा। नामांकन की अंतिम तारीख 12 मार्च व नामांकन वापसी 17 मार्च तक होगी। तीसरे चरण में 6 अप्रैल को 40 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में नामांकन की अंतिम तारीख 19 मार्च और वापसी 22 मार्च तक होगी।
केरल, तमिलनाडु व पुडुचेरी में 6 अप्रैल को चुनाव
केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक ही चरण में चुनाव होगा। यहां 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। केरल की खाली मल्लपुरम संसदीय सीट व कन्याकुमारी संसदीय सीटों के लिए भी इसी दिन चुनाव होगा।
मतदान केंद्रों में 30 फीसदी का इजाफा
अरोड़ा ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से सभी राज्यों में 30 फीसदी मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं। कुल 824 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी में 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर 18.68 करोड़ लोग मताधिकार का उपयोग करेंगे। संवेदनशील केंद्रों पर वेबकास्टिंग भी जाएगी। अरोड़ा ने बताया सभी चुनाव अधिकारियों को चुनाव से पहले ही कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया जाएगा। चुनाव में कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।
मतदान के लिए एक घंटा ज्यादा समय, 5 लोग कर सकेंगे डोर-टू-डोर प्रचार
सुनील अरोड़ा के अनुसार उम्मीदवार डोर-टू-डोर कैंपेन कर सकेंगे। इसमें उम्मीदवार सहित पांच से अधिक लोग नहीं हो सकेंगे। बिहार चुनाव की तरह ही इन चुनावों में भी मतदान के लिए एक घंटा अधिक समय दिया जाएगा। ऑनलाइन नामांकन की सुविधा होगी।