सरकारी फिल्म पहली बार बड़े थिएटर पर होगी रिलीज 28 को : नशे के मकड़जाल में फंसे लोगों को दिखाएगी जीवन की राह फ़िल्म “बेखबर”
बहुमुखी प्रतिभा के धनी हरीश दर्शन शर्मा की प्रेरणा देने वाली प्रस्तुति
हरमुद्दा
रतलाम, 27 फरवरी। नशा व्यक्ति ही नहीं परिवार और समाज का नाश कर रहा है। बावजूद इसके सबक सीखने को कोई तैयार नहीं है। इस ज्वलंत मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मद्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘नशामुक्ति’ का आह्वान किया है। सामाजिक सरोकार के इस मुद्दे को लेकर रतलाम का जिला प्रशासन भी संजीदा है। लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन द्वारा एक शॉर्ट फिल्म “बेखबर” बनाई है। बेखबर का मुख्य उद्देश्य है कि नशे की लत में घिरे लोगों को इस मकड़जाल से मुक्त करें और समाज की मुख्यधारा से पुनः जुड़ जाएं।
रतलाम के फिल्म निर्माता एवं निर्देशक बहुमुखी प्रतिभा के धनी हरीश दर्शन शर्मा द्वारा लिखी पटकथा पर बनी फिल्म “बेखबर” का प्रीमियर शो 28 फरवरी को सुबह 11 बजे होगा। शो अहिंसा ग्राम मार्ग के पास आनंद माल में अभिनेता अजय देवगन के मल्टीप्लेक्स ‘NY सिनेमा’ में होगा। इसमें आमंत्रितजन शामिल हो सकेंगे।
निर्माता-निर्देशक श्री शर्मा के अनुसार फिल्म जिला प्रशासन का सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त जन कल्याण विभाग द्वारा प्रायोजित होकर इसके निर्माण में जन अभियान परिषद का समन्वय रहा।
तीन माह लगे फिल्म निर्माण में
श्री शर्मा ने बताया फिल्म निर्माण में तकरीबन तीन माह का वक्त लगा। बड़ी बात यह है कि रतलाम जैसे छोटे से शहर में बनी पहली फिल्म है जिसमें 5.1 डॉल्बी साउंड होगा। इसी तरह मध्यप्रदेश में जिला प्रशासन स्तर पर पहली बार फ्रिक्शन फिल्म बनी है जबकि प्रायः डॉक्यूमेंट्री ही बनती आई हैं। यह पहला मौका है जब शासन स्तर पर बनी कोई फिल्म बढ़े थिएटर (NY सिरीज) पर रिलीज होगी। रिलीज होने के बाद फिल्म हरीश दर्शन शर्मा के यू-ट्यूब चैनल पर देखी जा सकती है।
सभी किरदार स्थानीय
सवा आठ मिनट की फिल्म का डायरेक्शन, एडिटिंग और म्यूजिक भी हरीश दर्शन शर्मा का है। दो दोस्तों की इस कहानी के सभी किरदारों की भूमिका रतलाम के ही कलाकारों ने निभाई है। इसमें जिले के कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड व प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी विनोद मीणा, टी-स्टाल संचालक मदन डोडियार, नगर निगमकर्मी रवि गोसर, सेवानिवृत्ति रीडर-टू-कलेक्टर नरेंद्र उपाध्याय, नरेंद्र शर्मा, जन अभियान परिषद के रत्नेश विजयवर्गीय व अलावा सालाखाड़ी पुलिस चौकी का चीता फोर्स प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। इनके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा विधायक चेतन्य काश्यप भी दिखाई देंगे। गीत को रतलाम के ही बलविंदर सिंह गुरुदत्ता ने स्वरबद्ध किया है।
ये लोकेशन आएंगी नजर
आरोग्यम हॉस्पिटल, एसआर फिटनेस जिम, कलेक्ट्रेट, जिला अस्पताल, सालाखेड़ी पुलिस चौकी, डीआरपी लाइन का परेड ग्राउंड।
फिल्म बेखबर नशा मुक्त भारत की दिशा में एक और सार्थक प्रयास
नशे से सिर्फ एक जिंदगी ही खराब नहीं होती बल्कि नशा करने वाले का परिवार बर्बाद हो जाता है। इसका प्रतिकूल असर समाज पर भी पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों नशामुक्त भारत अभियान के तहत शपथ लेकर रतलाम से विश्व रिकॉर्ड बना। यह मूवी भी इसी दिशा में एक प्रयास है। उद्देश्य यही है कि इसे ज्यादा से ज्यादा लोग देखें और प्रेरित हों और जो लोग नशे की गिरफ्त में हैं वे इसके साइड इफेक्ट को समझें और उससे मुक्त हों।
गोपाल चंद डाड, कलेक्टर, रतलाम