रोग होने पर ना छुपाएं, तत्काल चिकित्सक को दिखाएं, अत्याधुनिक सुविधाएं एवं प्रभावी दवाइयां उपलब्ध
“टीबी हारेगा देश जीतेगा” एक जन आंदोलन पर आधारित निकली साइकिल रैली,
जागरूकता संबंधी गतिविधियां निरंतर
हरमुद्दा
रतलाम, 28 फरवरी। किसी भी व्यक्ति को 15 दिन से अधिक की खाँसी और निरंतर बुखार होने पर जिला चिकित्सालय रतलाम के टीबी निदान केंद्र पर आकर अपनी खखार की जांच अवश्य कराएं। टीबी की जांच के लिए समस्त प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं एवं प्रभावी दवाईयां जिला चिकित्सालय में निशुल्क उपलब्ध है। किसी भी स्थिति में रोग होने पर उसे ना छुपाए, तत्काल अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ ले।
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि लोगों को टीबी रोग से बचाव एवं उपचार के बारे में जानकारी देने के लिए रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ नोडल अधिकारी डॉ. योगेश नीखरा ने किया।
शहर में निकली जागरूकता रैली
रैली जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर दो बत्ती चौराहा, रेलवे स्टेशन से होकर चांदनीचौक, माणकचौक होती हुई जिला चिकित्सालय पर समाप्त हुई। डॉ. नीखरा ने बताया कि जिले में टीबी से बचाव के लिए हर माह निरंतर जागरूकता संबंधी गतिविधियां की जा रही है। गतिविधियों के लिए विभिन्न संस्थाओं एवं आमजन का सहयोग लिया जा रहा है।
यह हुए शामिल
आयोजित रैली में डॉ. अनिल सराफ, डॉ. देवेंद्र शाह, नितिन फलोदिया, दीपांश, मोहित पगारिया, सौरव पगारिया, डॉ. रोहित चौधरी, डॉ. मंगलेश धाकड, डॉ. लेखराज पाटीदार, डॉ. वेदांत आदि उपस्थित रहे।