जवाब दो आंदोलन की रूपरेखा बना रही ब्लॉक कांग्रेस
🔲 वॉटर फिल्टर का किया अवलोकन
हरमुद्दा
रतलाम/पिपलौदा, 28 फरवरी। नगर में ब्लॉक कांग्रेस जवाब दो आंदोलन की रूपरेखा बना रही है। इसके लिए ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष डी.पी.धाकड़ तथा निकाय निर्वाचन प्रभारी हिम्म्तसिंह श्रीमाल के साथ 5 करोड़ की लागत सेव,बने मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के वॉटर फिल्टर का अवलोकन किया।
कांग्रेस की 18 में से एक भी मांग पर कार्रवाई नहीं
उल्लेखनीय है कि गत दिनों ब्लॉक कांग्रेस ने नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर परिषद का घेराव करते हुए अनुविभागीय अधिकारी जावरा को ज्ञापन सौपते हुए निराकरण के लिए एक सप्ताह की मौहलत दी थी। समय सीमा बीत जाने के बाद भी नगर में कांग्रेस की 18 में से एक भी मांग पर कार्रवाई अभी प्रारंभ नहीं हो सकी है। इससे नाराज कांग्रेस अब आंदोलन के अगले चरण की रूपरेखा तैयार कर रही है।
समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं प्रशासन
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीपराव मंडलोई ने बताया कि नगर में मूलभूत सुविधा सड़क, बिजली तथा पानी के साथ ही प्रधानमंत्री आवास की समस्याओं को गंभीरता से प्रशासन के सामने रखा था, लेकिन प्रशासन नगर की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है। अभी तक किसी भी समस्या का कोई हल नहीं हो सका है। इसी प्रकार नगर में लगभग 6 किमी दूर जालंधरखेड़ा (कालियामार) स्थित एक तालाब से पेयजल योजना के तहत स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने के लिए फिल्टर प्लांट की स्थापना में 5 करोड़ से अधिक का व्यय कर दिया। इसके लिए नगर की जनता से लिए करों के साथ ही शासन से ऋण भी लिया गया। इसके मैंटेनेंस पर भी कर तथा अनुदान की राशि का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन नागरिकों को बिना एक भी बूंद पानी मिले, अब तक लाखों रुपए का खर्चा किया जा चुका है। भविष्य में भी नागरिकों को इसका लाभ मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दौरा कर इस प्लांट की वास्तविक स्थिति को देखा है तथा चर्चा कर रणनीति बनाई है कि अब प्रशासन से जवाब मांगने के लिए नगर में आंदोलन किया जाएगा।
यह थे मौजूद
इस दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष अंतरसिंह शरण के साथ ही ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री राजेन्द्र जैन, पूर्व पार्षद रईस मंसूरी, राजेश टोपी, जगदीश जाट, अर्जुनसिंह, लोकेश आम्बा सहित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अदूरदर्शिता का परिचय देते हुए पेयजल योजना को दिया आकार
अदूरदर्शिता का परिचय देते हुए नगर में इस पेयजल योजना को आकार दिया गया है, जिससे शासन तथा नगर के नागरिकों का पैसा व्यर्थ हुआ है। इसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है तथा आम नागरिकों को लाभ मिले बगैर लाखों रुपए निर्माण कंपनी को भुगतान किए जा रहे हैं। इस पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए तथा नागरिकों को व्यवस्थित रूप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाना चाहिए।
🔲 डी.पी.धाकड़, पूर्व उपाध्यक्ष, जिला पंचायत रतलाम
पूरी ताकत के साथ उसका सहयोग
जब तक पिपलौदा के एक भी नागरिक को समस्या रहेगी कांग्रेस पूरी ताकत के साथ उसका सहयोग करेगी। कांग्रेस नागरिकों से आह्वान करती है कि अपनी समस्याओं को लेकर कांग्रेस के साथ खड़े रहे, जिससे समस्याओं के समाधान में मदद मिल सके।
🔲 हिम्मतसिंह श्रीमाल, निकाय निर्वाचन प्रभारी