आपसी खींचतान : खेतों में खड़ी गेंहूँ की फसल हो सकती आग के हवाले
ग्राम पंचायत तथा विद्युत वितरण कंपनी दोनों ही लापरवाह
हरमुद्दा
पिपलौदा, 28 फरवरी। ग्राम पंचायत आम्बा तथा विद्युत वितरण कंपनी की आपसी खींचतान में दौलतपुरा मार्ग पर खेतों में खड़ी गेंहूँ की लाखों की फसल आग के हवाले हो सकती है। फसल से लगभग 3 से 5 फीट की ऊंचाई लटकते बिजली के तारों में तेज हवा के कारण फॉल्ट होने की आशंका बनी रहती है। किसानों की इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत तथा विद्युत वितरण कंपनी दोनों ही लापरवाह बने हुए हैं।
दरअसल मामला ग्राम पंचायत द्वारा आम्बा दौलतपुरा मार्ग का है। यह निर्माण पंचायत द्वारा किया जा रहा है। निर्माण कार्य के चलते सड़क के ऊँची होने से बिजली के तार काफी नीचे आ गए हैं। इससे गंभीर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
पोल ऊंचा करने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की
बिजली वितरण कंपनी के कनिष्ठ अभियंता शुभम् मिश्रा का कहना है कि कई स्थानों पर इस प्रकार का निर्माण कार्य चल रहे हैं, सड़क ऊँची हुई तो क्या पोल भी ऊँचे करने की जिम्मेदारी विद्युत वितरण कंपनी की है। यह कार्य ग्राम पंचायत का है।
मुझे जानकारी नहीं : ग्राम पंचायत सचिव
इस संबंध में ग्राम पंचायत के सचिव अशोक सेन का कहना है कि इस संबंध में जानकारी नहीं है। यदि विद्युत विभाग ऐसा कह रहा है तो विद्युत वितरण कंपनी को पत्र लिख कर अवगत करवाया जाएगा।
किसानों की मुसीबत समझने को तैयार नहीं कोई
किसानों का कहना है कि आसपास के खेतों में फसल पक कर तैयार हो चुकी है तथा तेज हवा भी चल रही है। इससे तारों में फॉल्ट की संभावना बनी रहती है, विभागीय उलझन तथा लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ सकता है। एक छोटी सी लापरवाही के कारण हमारे मुँह का निवाला छिन सकता है। किसानों के अनुसार तार की ऊँचाई कम होने के कारण फसल कटाई में हारवेस्टर का उपयोग तथा फसल खेत से लाने के लिए ट्रैक्टर का उपयोग भी नहीं कर सकते हैं। इस मुसीबत को ग्राम पंचायत, निर्माण ठेकेदार और विद्युत वितरण कंपनी कोई समझने को तैयार नहीं है।