मंदिर की भूमि पर फैक्ट्री का अवैध रूप से संचालन, की है शिकायत
श्री रामजी का मंदिर गोपाल मंदिर ट्रस्ट बोर्ड की बैठक
ट्रस्टी पद पर माहेश्वरी का मनोनयन
हरमुद्दा
रतलाम, 28 फरवरी। गौशाला रोड स्थित श्री गोपाल मंदिर श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में श्री रामजी का मंदिर गोपाल मंदिर ट्रस्ट बोर्ड की बैठक ट्रस्ट अध्यक्ष इन्द्र नारायण झालानी की अध्यक्षता में हुई। सचिव रमेशचंद्र सिसौदिया ने बताया कि मंदिर की सर्वे क्रमांक 644 की जो भूमि जो फ़तेहचंद को किराए पर दी गई थी, उसके सम्बन्ध में चर्चा हुई। फ़तेहचंद द्वारा भूमि का उपयोग परिवर्तन कराए बिना पाइप की फैक्ट्री डाल दी गई और वर्तमान में उनके पुत्र अभय और अन्य द्वारा फैक्ट्री का अवैध रूप से संचालन किया जा रहा है।
ट्रस्ट द्वारा इस सम्बन्ध में कलेक्टर, उद्योग विभाग और बिजली कम्पनी को शिकायत की गई है। इसके साथ ही भाड़ा भूमि को रिक्त कराने के लिए सक्षम न्यायालय में कार्रवाई भी की जा रही है।
रिक्त भूमि का विकास होगा सामाजिक कार्यों के लिए।
बैठक में मंदिर के पीछे से रास्ता निकालकर ट्रस्ट की रिक्त पड़ी भूमि को मांगलिक एवं सामाजिक कार्यों के लिए विकसित करने का निर्णय भी लिया गया।
समाजसेवी राजेश माहेश्वरी को बनाया ट्रस्टी
इस बैठक में समाजसेवी एवं सनातन सोश्यल ग्रुप के कोषाध्यक्ष राजेश माहेश्वरी को ट्रस्ट बोर्ड में नया ट्रस्टी बनाया गया। यह पद विष्णु पालीवाल के निधन से रिक्त हो गया था
यह थे मौजूद
इस दौरान कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मोठिया, डॉ. राजेंद्र शर्मा, सत्यनारायण पालीवाल, रमेशचंद्र गर्ग, अशोक अग्रवाल नवनीत सोनी, बालकृष्ण, राजेश माहेश्वरी एवं पुजारी महेश शर्मा आदि उपस्थित थे।