अनुकरणीय पहल : महिला स्व सहायता समूहों द्वारा बनाई जा रही सेहत के साथ सजावटी सामग्री, मिलेगी रूरल मार्ट में

🔲 आजीविका रूरल मार्ट का शुभारंभ

हरमुद्दा
रतलाम 28 फरवरी। जिला पंचायत रतलाम की अभिनव पहल के तहत आजीविका रूरल मार्ट का शुभारंभ सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा रविवार को किया गया। जिला पंचायत परिसर में निर्मित रूरल मार्ट जिले के महिला स्वयं सहायता समूहो द्वारा उत्पादित वस्तुओं के लिए एक सशक्त प्लेटफार्म है जहां वे अपने द्वारा बनाई जाने वाली विभिन्न वस्तुओं का विक्रय कर सकेंगी।

सांसद श्री डामोर द्वारा स्व सहायता समूह के सदस्यों को 22 लाख 79 हजार रुपए की चक्रीय कोष राशि तथा 24 लाख 75 हजार रुपए की सामुदायिक निवेश निधि का वितरण भी किया गया। समूह की सदस्यों से चर्चा करते हुए उनकी गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

निवेश निधि का वितरण करते हुए सांसद व अन्य।

इस प्रकार की सामग्री है मार्ट में

रूरल मार्च का संचालन करने वाली आरती मकवानासुशीला मकवाना ने बताया कि आजीविका रूरल मार्ट में आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित की जाने वाली सजावटी सामग्री, साबुन, दाले, अचार, पापड़, गोबर से निर्मित धूपबत्ती, अगरबत्ती, कपड़े के बैग, जैकेट, फिनाइल, सैनिटाइजर, मशरूम इत्यादि विभिन्न सामग्री एक ही स्थान पर विक्रय के लिए उपलब्ध होगी। रूरल मार्ट का संचालन ग्राम करमदी के आजीविका ग्राम संगठन द्वारा किया जाएगा। विपणन कार्य भी समूह सदस्य करेंगे। मार्ट में आए लोगों ने खरीदारी भी की। बिक्री होते देख आरती और सुशीला काफी खुश हुई।

रूरल मार्ट में सामग्री देती आरती और सुशीला।

विकासखंड स्तर पर खोले जाएंगे रूरल मार्ट

इस अवसर पर एनआरएलएम जिला समन्वयक हिमांशु शुक्ला ने बताया कि आगे ज्यादा से ज्यादा समूहों की महिलाओं को रूरल मार्ट से जोड़ा जाएगा तथा विकासखंड स्तरों पर भी रूरल मार्ट खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा, राजेंद्र सिंह लूनेरा, पूर्व विधायक संगीता चारेल, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, जिला पंचायत सीईओ संदीप केरकेट्टा, एसडीएम अभिषेक गहलोत, स्व सहायता समूह की महिलाएं आदि मौजूद थे।

जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

रथ को रवाना करते हुए सांसद डामोर सहित अन्य

सांसद श्री डामोर ने रविवार को जिला पंचायत परिसर में नशामुक्त भारत अभियान के तहत नशे के विरुद्ध जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ जिले में भ्रमण कर आमजन में नशे के विरुद्ध जागरूकता पैदा करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *