रतलाम मेडिकल कॉलेज के 12 माह : 392 मरीजों की हुई मौत, कोरोना से 78, अन्य बीमारी से 314 की नहीं बची जान
विधायक डॉक्टर पांडे की मुद्दों पर दिए मंत्रियों ने जवाब
हरमुद्दा
रतलाम/जावरा, 1 मार्च। कोरोना बीमारी के प्रारंभ होने से लेकर अब तक मेडिकल कॉलेज रतलाम में 4153 मरीजों को भर्ती किया गया, जिसमें 392 मरीजों की मृत्यु हुई ,इनमें केवल 78 मरीज ही कोरोना पीड़ित थे। रतलाम जिले में मिशन 1000 योजना के तहत 21 विद्यालयों का चयन किया गया है, वहीं व्यवसायिक शिक्षा के विभिन्न ट्रेड 21 विद्यालयों में संचालित किए जा रहे हैं।
इस आशय की जानकारियां विभागीय मंत्रियों ने जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय के विभिन्न प्रश्नों के जवाब में दी। विधायक डॉ. पांडेय के शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम में कोरोना काल में भर्ती मरीजों के संबंध में प्रश्न पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के प्रारंभ से अब तक मेडिकल कॉलेज में 4153 मरीजों को भर्ती किया गया, इनमें 2558 मरीज कोविड़ पीड़ित है। इन मरीजों में 392 मरीजों की मृत्यु हुई जिसमें 78 मरीज कोरोना पीड़ित व 314 दूसरी बीमारियों के मरीज थे। यहां कोरोना के 2391 मरीज व अन्य बीमारियों के 1014 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे।
मेडिकल कॉलेज में 348 प्राध्यापकों के पदों में 190 पद अभी रिक्त
जानकारी में आगे बताया गया कि मेडिकल कॉलेज में 348 प्राध्यापकों के पदों में 190 पद अभी रिक्त हैं। नर्सिंग स्टाफ में 453 व तकनीकी और गेर तकनीकी स्टाफ में 550 रिक्त है । मेडिकल कॉलेज में दवाइयां, बिजली, पानी, प्राध्यापकों के वेतन, सुरक्षा, प्लांट व मशीनरी कार्य सहित विभिन्न कार्यों को लेकर 2 वर्षों में 89 करोड़ 80 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई।
रतलाम जिले के 21 विद्यालयों को चयनित
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जावरा विधायक डॉ पांडेय के प्रश्न पर जानकारी देते हुए बताया कि मिशन 1000 योजना विद्यालयों की अधोसंरचना और शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ीकरण किए जाने की गतिविधि है। जिसमें रतलाम जिले के 21 विद्यालयों को चयनित किया गया है ।जिसमें जावरा व पिपलौदा विकासखंड के उत्कृष्ट जावरा, रिंगनोद, बर्डियागोयल, हाटपिपलिया, बड़ावदा के अलावा कालूखेड़ा व सुखेड़ा को चयनित किया गया है ।इसके अतिरिक्त व्यवसायिक शिक्षा के ट्रेड वाले 21 विद्यालयों को चयनित किया गया है, जिसमें जावरा व पिपलौदा विकासखण्ड के उत्कृष्ट जावरा ,कमला नेहरू जावरा, बड़ावदा, रिंगनोद , पिपलौदा, व सुखेड़ा हायर सेकेंडरी स्कूल में कृषि, हेल्थ केयर, आईटी, ब्यूटी वैलनेस, बैंकिंग फाइनेंस जैसे ट्रेड को भी संचालित किया जा रहा है।
तीनों योजनाओं के तहत विगत 5 वर्षों में एक करोड़ 78 लाख रुपए स्वीकृत
विधायक डॉ. पांडेय के प्रश्न पर पिछड़ा वर्ग मंत्री रामखेलावन पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि रतलाम जिले में विमुक्त घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण के लिए आश्रम छात्रवृत्ति, बस्ती विकास, आवास योजना संचालित की जा रही है इन तीनों योजनाओं के तहत विगत 5 वर्षों में एक करोड़ 78 लाख रुपए स्वीकृत किए गए। इसके अलावा मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 10 हितग्राहियों को अनुदान राशि स्वीकृत की गई है ।विमुक्त, घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ जनजाति की आवास योजना के तहत बीते 5 वर्षों में 3 करोड़ 12लाख रु की राशि स्वीकृत हुई। जिसके माध्यम से 575 आवासहीनों के लिए आवास स्वीकृत किए गए।
पर्यावरण वानिकी के तहत विगत 4 वर्षों मे दो करोड़ 45 लाख रुपए स्वीकृत
वन मंत्री विजय शाह ने डॉ. पांडेय के प्रश्न पर जानकारी देते हुए बताया कि रतलाम जिले में पर्यावरणीय कार्यो पर पर्यावरण वानिकी के तहत विगत 4 वर्षों मे दो करोड़ 45 लाख रु स्वीकृत किए गए ।इसके तहत विभिन्न कार्य किए गए। वन मंत्री ने आगे बताया कि वन्य प्राणियों की गणना के तहत जिले में 1814 वन्य प्राणी है। इनमें सर्वाधिक सियार 336, नीलगाय 327, गोह 200, नेवला 163, खरगोश 310, बंदर 150, नेवला 163, लोमड़ी 98, जंगली बिल्ली 60, भेड़िया 34, मुश्क बिलाव 14, लंगूर 13, जंगली सूअर और तेंदुआ तीन है।