34 वां मेघावी प्रतिभा सम्मान :पुरस्कार पाकर ख़ुशी के मारे प्रफुल्लित हो उठे वे

 सिंधी समाज 125 मेघावी बच्चे सम्मानित

हरमुद्दा
रतलाम, 1 मार्च। सिंधी समाज कीे अग्रणी संस्था भारतीय सिंधु सभा रतलाम का 34 वां मेघावी प्रतिभा सम्मान, पुरस्कार वितरण व विशेष सम्मान समारोह  स्थानीय श्री गुरुनानक भवन सिंधी कॉलोनी पर हुआ। कार्यक्रम में भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय महामंत्री व भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी एवं नगर विधायक चैतन्य काश्यप का भव्य स्वागत कर विशेष सम्मान सिन्धी समाज रतलाम की सभी प्रभुख संस्थाओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समाज के 125 मेघावी बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। बच्चों के आँखों की खुशी देखते ही बनती थी और वे पुरस्कार पाकर ख़ुशी के मारे प्रफुल्लित हो उठे।

भारतीय सिंधु सभा के मीडिया प्रभारी मुकेश नैनानी ने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय सिंधु सभा रतलाम द्वारा मेघावी प्रतिभा सम्मान के तहत समाज के क्लास 11वीं से उच्च स्तर के 125 मेघावी बच्चों को विभिन्न स्मृतियो में पुरस्कार दिए गए।

नन्ही बालिकाओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री सबनानी, श्री कश्यप, समाजसेवी डॉ. नीलेश वाधवानी, मुरली अवतानी व हीरालाल करमचंदानी थे। सरस्वती वंदना के पश्चात समाज की नन्ही नन्ही बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक आयोजन की प्रस्तुति दी गई। स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष आनंद कृष्णानी व कार्यक्रम संयोजक विनोद करमचंदानी ने दिया।

इनका किया सम्मान

इस अवसर पर संस्था द्वारा समाज में श्रेष्ठ कार्य करने पर पत्रकार मुकेश नैनानी का विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सोनी कुकरेजा, जय टेकचंदानी,  सिंधी सेवा समिति एवं रिटायर्ड पर्सन सम्मान शोभा नैनानी, अशोक ममतानी,  लालचंद भम्भानी सहित अन्य को दिया गया। इस अवसर पर अतिथिद्वय श्री सबनानी एवं श्री कश्यप का साफा, शाल, स्मृति चिन्ह एवं 51 किलो की माला से विशेष सम्मान श्री कृष्णानी, श्री करमचंदानी एवं मीडिया प्रभारी श्री नैनानी ने किया। इस दौरान श्री झूलेलाल प्रीमियर लीग के कप्तानों को रिटर्न गिफ्ट व क्रिकेट प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट मुरली अवतानी की ओर से दिए गए। अतिथिद्वय का स्वागत समाज की प्रमुख संस्थाओं भारतीय सिंधु सभा, शहीद हेमू कालानी पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट, संत कंवरराम गृह निर्माण सहकारी सोसायटी, श्री झूलेलाल मंदिर बिरियाखेड़ी, भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा, युवा शाखा, श्री सिन्धी सनातन धर्म मंदिर, पूज्य सिन्धी पंचायत, संत कंवरराम युवा मंच, रामधुनी बहिराणा मंडली, सिन्धी सेवा समिति, सिंधु सेना आदि ने किया। संचालन श्री कृष्णानी ने किया। आभार श्री करमचंदानी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *