अंधे कत्ल का पर्दाफाश : पति ने साढ़ू और साले की मदद से पत्नी के साथ सम्बन्ध रखने वाले की करवाई हत्या

 हत्या में शामिल पांच आरोपी को किया गिरफ्तार

हरमुद्दा
रतलाम, 2 मार्च। पुलिस ने युवक के अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर दिया है। हत्या महिला से अवैध संबंध के कारण उसके पति ने अपने साढ़ू, साले और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र में 18 फरवरी को बिलपांक के भैंसासरी माताजी के मगरे के पास वन क्षेत्र में एक अज्ञात लाश मिली थी। उसकी हत्या धारदार हथियार से की गई थी। पड़ताल में उसकी शिनाख्त जगदीश पिता सुखराम (40) निवासी छोटा ऊंण्डवा थाना बदनावर जिला धार के तौर पर हुई।

जांच के लिए किया टीम का गठन

सूचना मिलने पर एसपी गौरव तिवारी ने मौके पर पहुंचे और रतलाम (शहर) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत बाकलवार व रतलाम ग्रामीण के अनुविभागीय अधिकारी के निर्देशन में थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की।

मोबाइल में उगले राज

बिलपांक थाने पर धारा 302, 201 भादवि में प्रकरण दर्ज कर विवेचना की गई। जांच के दौरान घटनास्थल पर मिले साक्ष्य जुटाए गए व मृतक के मोबाइल के कॉल रिकॉर्ड की डिटेल निकाली गई। इस आधार पर संदेही भरत पिता जगदीश (26) जिला धार को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। उसने अपना अपराध कबूल लिया।

पता चलने पर बनाई योजना

आरोपित भरत ने पुलिस को बताया मृतक जगदीश के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे। इसका पता चलने पर भरत ने साढ़ू जगदीश, साले सुरेश और साथी राहुल व जितेन्द्र के साथ साजिश रचकर युवक जगदीश की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पुलिस सभी पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर वारदात में उपयोग हुई मोटरसाइकिल क्र.  MP43DW2954, दो मोबाइल फोन, एक कुल्हाड़ी तथा आरोपितों के खून लगे वस्त्र बरामद किए हैं।


हत्याकांड में ये आरोपी हुए गिरफ्तार

 भरत पिता जगदीश निनामा (26) निवासी उण्डवा, थाना बदनावर, जिला धार। हाल मुकाम वासू पटेल का खेत, धराड-बदनारा रोड, धराड़।
 राहुल पिता बंशीलाल हुवर (22), नयाखेड़ा, धऱाड, थाना बिलपांक।
 जितेन्द्र पिता कैलाश वसुनिया (21) निवासी छोटा उण्डवा, थाना बदनावर, जिला धार।
 सुरेश पिता रामप्रसाद मुनिया (26) निवासी पिपलीपाड़ा, थाना बिलपांक। हाल मुकाम धराड़।
 जगदीश पिता सुखराम चारेल (25) निवासी कलमपाड़ा, थाना बिलपांक। हाल मुकाम धराड़।

इनकी रही सराहनीय भूमिका, होंगे पुरस्कृत

बिलपांक थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश मिश्रा, उप निरीक्षक अमित शर्मा, पप्पू वसुनिया, वरिष्ठ आरक्षक नीरज त्यागी, राजू अमलियार, मनमोहन शर्मा (सायबर सेल), हिम्मतसिंह (सायबर सेल), आरक्षक जसवंत राठौर, अर्जुन गणावा, संदीप जाट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *