विकास के प्रयासों में सफलता : 26 करोड़ रुपए से अधिक की मंजूरी विधानसभा के विभिन्न कार्यों के लिए

🔲 सौगात में पुल, सड़क, सिंचाई व पेयजल योजनाए शामिल

हरमुद्दा
जावरा, 2 मार्च। विगत कई समय से विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों में सफलता मिलने लगी है।प्रदेश के बजट में जावरा विधानसभा क्षेत्र को 26 करोड़ रु से अधिक की विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यो की स्वीकृति मिली है।जिनमे मुख्य रूप से पुल, सड़क, सिंचाई व पेयजल योजनाए शामिल है।इन सौगातों से क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है।

मंगलवार को विधानसभा में प्रस्तुत बजट में जावरा विधानसभा क्षेत्र को अहम स्वीकृतियां मिली है। विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय द्वारा पिपलौदा विकासखण्ड में मलेनी नदी पर पुल स्वीकृति के लिए प्रयास किए जा रहे थे, जिसे राज्य शासन ने स्वीकृति दे दी है।

🔲 मचून से भैंसाडाबर मार्ग पर मलेनी नदी पर 3 करोड़ 90 लाख रु की लागत से पुल निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इस पुल की स्वीकृति से जावरा विधानसभा क्षेत्र का रतलाम व सैलाना से सीधा संपर्क हो जाएगा।

🔲 इसी तरह डॉ. पांडेय द्वारा विगत कई समय से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप प्रदेश शासन ने लगभग 2 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से इंद्रपुरी बेराज की स्वीकृति मिल गई है।इस सिंचाई परियोजना से क्षेत्र के 216 हेक्टयर में सिंचाई प्रस्तावित है। पिपलौदा विकासखण्ड में इंद्रपुरी बैराज की बजट में स्वीकृति से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में इसका लाभ मिलेगा और जल स्तर भी बढ़ जाएगा।

🔲 बजट में जावरा विधानसभा क्षेत्र को तीन महत्वपूर्ण सड़कों की भी स्वीकृति मिली है। एक करोड़ 5 लाख रुपए की लागत की हसन पालिया से माता मंदिर सड़क की स्वीकृति मिली है।जावरा विधानसभा क्षेत्र की सीमा से लगे दो सड़क मार्गो को लेकर विधायक डॉ. पांडेय मन्दसौर विधायक यशपालसिंह चौहान के साथ निरन्तर किए जा रहे प्रयासों के चलते 4 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से ग्राम हनुमंतिया से नगरी-आक्या-उमाहेड़ा मार्ग,3 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से पटलावाद -धतरावदा मार्ग की स्वीकृति मिली है। इसके अलावा जावरा विधानसभा क्षेत्र में सात पेयजल योजनाओ की भी बजट में स्वीकृति दी गई है। जिसमे रोजाना,मोयाखेड़ा, कलालिया, हतनारा,नांदलेटा, सुजापुर व ग्राम सुखेड़ा की पेयजल योजना शामिल है।

🔲 जावरा विधानसभा क्षेत्र को बजट में उल्लेखित सौगातें प्रदान करने पर विधायक डॉ. पांडेय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *