विधानसभा की विभिन्न समितियों की हुई घोषणा, विधायक काश्यप व चावला को मिली तवज्जो

हरमुद्दा
भोपाल/रतलाम, 5 मार्च। मध्यप्रदेश विधानसभा की विभिन्न समितियों का शुक्रवार को घोषणा की गई। समितियों की घोषणा विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने की। इसमें रतलाम जिले से शहर विधायक चेतन्य काश्यप और आलोट विधायक मनोज चावला को स्थान मिला है।

चैतन्य काश्यप मनोज चावला

विधानसभा अध्यक्ष द्वारा 11 सदस्य लोक लेखा समिति 26 सदस्य सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति का गठन किया है। चेतन्य काश्यप प्राक्कलन समिति के सदस्य बनाए गए हैं। जबकि मनोज चावला सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के अलावा विक्रम विश्वविद्यालय की समिति में भी लिए गए हैं।

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने घोषित की विधानसभा की समितियां

🔲 लोक लेखा समिति

  1. दिनेश राय ‘मुनमुन’
  2. देवेन्‍द्र वर्मा
  3. नर्मदा प्रसाद प्रजापति (एन. पी.)
  4. पी.सी.शर्मा
  5. इंजी. प्रदीप लारिया
  6. प्रवीण पाठक
  7. बालाराम बच्‍चन
  8. बृजेन्‍द्र सिंह राठौर सभापति
  9. रमेश मैंदोला
  10. राजेन्‍द्र शुक्‍ल
  11. शैलेन्‍द्र जैन

🔲 प्राक्‍कलन समिति

  1. श्री आलोक चतुर्वेदी
  2. श्री चेतन्‍य कुमार काश्‍यप
  3. श्री तरुण भनोत
  4. श्री मनोज नारायणसिंह चौधरी
  5. श्रीमती नीना विक्रम वर्मा
  6. श्री लक्ष्‍मण सिंह
  7. श्री रामपाल सिंह सभापति
  8. कुंवर विक्रम सिंह (नातीराजा)
  9. श्री बीरेन्‍द्र रघुवंशी
  10. श्री सुदेश राय
  11. डॉ. हिरालाल अलावा

🔲 सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति

  1. श्री अशोक ईश्‍वरदास रोहाणी
  2. श्री कुंवरजी कोठार
  3. श्री कुंवर सिंह टेकाम
  4. श्री कुणाल चौधरी
  5. श्री गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन सभापति
  6. श्री जजपाल सिंह जज्‍जी
  7. श्री पांचीलाल मेड़ा
  8. श्री रामलाल मालवीय
  9. श्री विजयपाल सिंह
  10. श्री संजय शर्मा
  11. श्री संजय यादव

🔲 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के कल्‍याण संबंधी समिति

  1. श्री करण सिंह वर्मा
  2. श्रीमती कलावती भूरिया
  3. श्री जयसिंह मरावी
  4. श्री ठाकुरदास नागवंशी
  5. श्रीमती नंदनी मरावी
  6. श्री पुरुषोत्‍तमलाल तंतुवाय
  7. कुंवर प्रद्युम्‍न सिंह लोधी
  8. श्री फुन्‍देलाल सिंह मार्को
  9. श्री बैजनाथ कुशवाह
  10. श्री महेन्‍द्र हार्डिया
  11. श्री मनोज चावला
  12. श्री मेवाराम जाटव
  13. श्री सिद्धार्थ कुशवाहा
  14. श्री सुभाष रामचरित्र
  15. श्री हरिशंकर खटीक सभापति

🔲 स्‍थानीय निकाय एवं पंचायतीराज लेखा समिति

  1. श्री अजय विश्‍नोई सभापति
  2. श्री कमलेश्‍वर पटेल
  3. श्री कमलेश जाटव
  4. श्री जयवर्द्धन सिंह
  5. श्री दिव्‍यराज सिंह
  6. श्री दिलीप सिंह गुर्जर
  7. श्री रामलल्‍लू वैश्‍य
  8. श्री विक्रम सिंह
  9. श्री विनय सक्‍सेना
  10. श्री सज्‍जन सिंह वर्मा
  11. श्री संजय शाह (मकड़ाई)

🔲 विश्‍वविद्यालयों की सभा के लिए 8-8 सदस्‍यों का निर्वाचन

🔲 बरकतउल्‍ला विश्‍वविद्यालय, भोपाल

  1. श्री आरिफ मसूद
  2. श्री उमाकांत शर्मा
  3. श्रीमती कृष्‍णा गौर
  4. श्री पी.सी. शर्मा
  5. श्री रामेश्‍वर शर्मा
  6. श्री विष्‍णु खत्री
  7. श्री शशांक श्रीकृष्‍ण भार्गव
  8. श्री सुदेश राय

🔲 जीवाजी विश्‍वविद्यालय, ग्‍वालियर

  1. श्री कमलेश जाटव
  2. श्री जजपाल सिंह जज्‍जी
  3. श्री मेवाराम जाटव
  4. श्री रवीन्‍द्र सिंह तोमर भिड़ौसा
  5. श्रीमती रक्षा संतराम सरौनिया
  6. श्री राकेश मावई
  7. श्री बीरेन्‍द्र रघुवंशी
  8. श्री सूबेदार सिंह सिकरवार रजौधा

🔲 देवी अहिल्‍या विश्‍वविद्यालय, इन्‍दौर

  1. श्री आकाश कैलाश विजयवर्गीय
  2. श्रीमती नीना विक्रम वर्मा
  3. श्री प्रताप ग्रेवाल
  4. श्री महेन्‍द्र हार्डिया
  5. श्रीमती मालिनी लक्ष्‍मणसिंह गौड़
  6. श्री रवि रमेशचन्‍द्र जोशी
  7. श्री रमेश मैंदोला
  8. श्री विशाल जगदीश पटेल

🔲 विक्रम विश्‍वविद्यालय, उज्‍जैन

  1. श्री आशीष गोविन्‍द शर्मा
  2. श्रीमती गायत्री राजे पवार
  3. श्री दिलीप सिंह गुर्जर
  4. श्री पारसचन्‍द्र जैन
  5. श्री बहादुर सिंह चौहान
  6. श्री मनोज चावला
  7. श्री मनोज नारायणसिंह चौधरी
  8. श्री मुरली मोरवाल

🔲 अवधेश प्रताप सिंह विश्‍वविद्यालय, रीवा

  1. श्री कमलेश्‍वर पटेल
  2. श्री नागेन्‍द्र सिंह ‘गुढ़’
  3. श्री दिव्‍यराज सिंह
  4. श्री नीलांशु चतुर्वेदी
  5. श्री प्रदीप पटेल
  6. श्री राजेन्‍द्र शुक्‍ल
  7. श्री विक्रम सिंह
  8. श्री सिद्धार्थ कुशवाहा

🔲 रानी दुर्गावती विश्‍वविद्यालय, जबलपुर

  1. श्री अजय विश्‍नोई
  2. श्री अशोक ईश्‍वरदास रोहाणी
  3. डॉ.अशोक मर्सकोले
  4. श्री जालम सिंह पटेल
  5. श्री नारायण सिंह पट्टा
  6. श्रीमती नंदनी मरावी
  7. श्री लखन घनघोरिया
  8. श्री सुशील कुमार तिवारी

🔲 महाराजा छत्रसाल बुन्‍देलखण्‍ड विश्‍वविद्यालय, छतरपुर

  1. श्री आलोक चतुर्वेदी
  2. कुंवर विक्रम सिंह (नातीराजा)
  3. श्री नीरज विनोद दीक्षित
  4. कुंवर प्रद्युम्‍न सिंह लोधी
  5. श्री राकेश गिरि
  6. श्री राजेश कुमार प्रजापति
  7. श्री राहुल सिंह लोधी
  8. श्री हरिशंकर खटीक

🔲 छिंदवाड़ा विश्‍वविद्यालय, छिंदवाड़ा

  1. श्री ठाकुरदास नागवंशी
  2. श्री दिनेश राय ‘मुनमुन’
  3. श्री प्रेमशंकर कुंजीलाल वर्मा
  4. डॉ. योगेश पण्‍डाग्रे
  5. श्री रामपाल सिंह
  6. श्री सुखदेव पांसे
  7. श्री सुजीत सिंह चौधरी
  8. श्री संजय उइके

🔲 राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्‍वविद्यालय, ग्‍वालियर

  1. श्री लाखन सिंह यादव
  2. श्री बीरेन्‍द्र रघुवंशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *