पढ़े लिखे भी नहीं होशियार, हो रहे ऑनलाइन ठगी के शिकार
एमबीए की छात्रा से अज्ञात आरोपी ने निकाले 34 हजार
हरमुद्दा
रतलाम, 5 मार्च। अनपढ़ ही नहीं पढ़े-लिखे भी ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं। लाख जागरूकता फैलाने के बावजूद समझदारी से काम नहीं ले रहे हैं और आर्थिक नुकसान हो रहा है।
जिले के जावरा शहर थाना क्षेत्र के तहत अज्ञात आरोपी ने एमबीए की छात्रा से 34 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली।
जानकारी के अनुसार चारु पिता सतीश श्रोत्रिय 53 वर्ष निवासी मुगलपुरा जावरा ने जावरा शहर थाने में शिकायत दर्ज करवाई की उदयपुर के गीतांजली अस्पताल में एमबीए की पढ़ाई कर रही मेरी बेटी ने 5 दिन पहले ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेज़ॉन से टीशर्ट आर्डर की थी। जिसके कुछ दिन बाद आर्डर किए गए टीशर्ट मेरी बेटी को मिले थे। लेकिन उक्त टीशर्ट की गुणवता सही नहीं होने पर बेटी ने आर्डर किए टीशर्ट अमेज़ॉन के माध्यम से वापस कर दिए। आर्डर वापस करने के बाद भी पूर्व में ऑनलाइन जमा की गई राशि खाते में वापस नहीं आई। जिसके बाद बेटी ने ऑनलाइन कंपनी के ग्राहक सेवा नम्बर पर कॉल किया। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने खुद को अमेज़ॉन ग्राहक सेवा का कर्मचारी बताया और आर्डर वापसी के बाद मिलने वाली राशि को लेकर चर्चा करने के दौरान बैंक और ओटीपी की जानकारी प्राप्त कर मेरी बेटी के खाते से 34 हजार रुपए निकाल लिए।
धोखाधड़ी का हुआ अंदाजा
अज्ञात आरोपी ने युवती को कंपनी के बारे में इस प्रकार बताया कि युवती कुछ समझ पाती उससे पहले ही राशि उसके खाते से निकाली जा चुकी थी। इस दौरान युवती को अपने साथ हुई धोखाधड़ी की अंदाजा हुआ।
धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज
युवती ने परिजनों को जानकारी देते हुए जावरा शहर थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने उक्त मामले मर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।