11,000 सैनेटरी पेड मोबाइल रथ से नि:शुल्क वितरण कर खुशी ने बनाया वज्र विश्‍व कीर्तिमान

हरमुद्दा
रतलाम, 8 मार्च। अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कु. खुशी पिता राजेन्‍द्र पाटीदार द्वारा बायोडिग्रेडेबल इको-फ्रेंडली विंग्स और ग्लू स्ट्रिप के साथ निर्मित 11,000 नि:शुल्‍क सैनेटरी पेड मोबाइल रथ द्वारा वितरण कर वज्र विश्‍वकीर्तिमान बनाया गया।

रक्तमित्र कचरू राठौर ने हरमुद्दा को बताया कि सेवानिवृत्त आईएएस सूरज डामोर, पूर्व विधायक संगीता चारेल, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा सहित अन्य अतिथियों द्वारा झंडी दिखाकर रथ का रवाना किया। मोबाइल रथ के माध्‍यम से शहर कि विभिन्‍न क्षेत्रों में सेनेटरी पेड का वितरण किया गया।

घर घर जाकर किया सेनेटरी पेड का वितरण।

जूरी मेंबर ने ऑन स्पाट दिया प्रमाण पत्र

जूरी मेंबर द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र को पुनः देते हुए अतिथि।

तत्‍पश्‍चात 11000 सेनेटरी पेड वितरण पश्‍चात वज्र ज्‍यूरी मेंबर शैलेन्‍द्र सिंह सिसौदिया द्वारा संतुष्‍ट होने पर वज्र वि‍श्‍व कीर्तिमान का ऑनस्‍पाट प्रमाण पत्र कु. खुशी पिता राजेन्‍द्र पाटीदार को भेंट किया गया। इस अवसर पर आईएएस डामोर, जिला पंचायत प्रधान मईडा, कलेक्‍टर गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, पूर्व पार्षद सीमा टांक, पूर्व विधायक संगीता चारेल, जिला पंचायत सदस्‍य रूकमणी पाटीदार आदि मौजूद थे।

डामोर मैडम से मिली प्रेरणा

खुशी ने बताया कि मुझे डामोर मेम से इस कार्य को करने कि प्रेरणा मिली। 11,000 पेड वितरण के लिए मोबाइल रथ के माध्‍यम से महिलाओं को वितरित कर पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *