दिव्यांगजन शिविर : कृत्रिम अंगों के लिए किया चयन
हरमुद्दा
पिपलौदा, 8 मार्च। जनपद एवं नगर स्तरीय दिव्यांगजन शिविर का आयोजन अंबेडकर मांगलिक भवन में किया गया। इसमें क्षेत्र के 44 दिव्यांगजनों के युडीआईडी कार्ड बनाने, कृत्रिम अंग परीक्षण में वृद्धजनों के 32 तथा दिव्यांगजनों के 53 आवेदन प्राप्त हुए। विभिन्न रोगों के जिला स्तरीय विशेषज्ञों ने आवेदकों का परीक्षण किया तथा एलिम्कों उज्जैन के अधिकारियों ने कृत्रिम अंगों के लिए चयन किया।
जनपद पंचयत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अल्फिया खान तथा मुख्य नपा अधिकारी आरती गरवाल ने बताया कि जिला सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के आदेश पर जनपद तथा नगरीय क्षेत्र के दिव्यांगजनों का संयुक्त शिविर आयोजित किया गया।
इन्होंने किया परीक्षण
इसमें अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. कृपालसिंह राठौड़, नाक, कान गला विशेषज्ञ डॉ. बी.आर. रत्नाकर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एल.एस.गुप्ता, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव चित्तौड़ा ने दिव्यांगजनों का परीक्षण किया।
कृत्रिम अंगों के लिए किया चयन
एलिम्को के परियोजना अधिकारी शशांक पाण्डेय, पुनर्वास विशेषज्ञ चन्दन भारतीय, कृत्रिम अंग, कैलिपर विभाग के धीरजसिंह व पूजा गोस्वामी, दंत विशेषज्ञ गौरव शर्मा, नेत्र परीक्षक धमेन्द्र, ऑडियोपोलॉजिस्ट हितेश गायकवाड़ ने कृत्रिम अंगों के लिए चयन किया। कार्यक्रम में राहुल शर्मा, आनंदीलाल पाटीदार, कैलाश हेमावत, शंकरलाल यादव, मांगीलाल आदि ने उपस्थित रह कर व्यवस्थाओं का संचालन किया।