जिला स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण का सात दिवसीय शिविर शुरू

हरमुद्दा
पिपलौदा, 14 मार्च। राष्ट्रीय सेवा योजना युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षेत्र का जिला स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ ग्राम आंबा शकुंतला देवी विद्या निकेतन विद्यालय में हुआ।

उद्घाटन समारोह में अतिथि शासकीय उमावि शेरपुर संकुल प्राचार्य नरेन्द्रसिंह राठौर, जिला इको क्लब मास्टर ट्रेनर कृष्ण लाल शर्मा, सदस्य एकीकृत बागवानी विकास मिशन कृषि एवं सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार अशोक पाटीदार बिलपांक, जैविक कृषक विक्रमादित्य पाटीदार बिलपांक, कार्यक्रम अधिकारी मुनेश बघेल ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पर पुष्प गुच्छ चढ़ाकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभी अतिथियों का स्वागत रासेयो बैज लगाकर किया गया।

जीवन को सफल बनाने का पाठ सीखते स्वयं सेवक : राठौर

प्राचार्य राठौर ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक शिविर में दिनचर्या का पालन कर जीवन को सफल बनाने का पाठ सीखते हैं। श्री पाटीदार ने कहा कि रासेयो शिविर में व्यक्तित्व के विकास के कारण ये संस्था और समाज में विशिष्ट प्रतिभा से पूर्ण होते हैं। शिविर में स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना से प्रेरणा लेकर सकारात्मक कार्य करना चाहिए। उन्होंने शिविरार्थियों से पर्यावरण संरक्षण एवं पंचमहाभूतों के कार्यो एवं उनके अस्तित्व के बारे में विस्तृत चर्चा की। विक्रमादित्य पाटीदार ने गौमाता संरक्षण एवं संवर्धन सहित जैविक खेती के बारे में बताया। इको क्लब जिला मास्टर ट्रेनर श्री शर्मा ने उपस्थित शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में चयनित छात्र-छात्राएं भाग्यवान है, उन्हें जीवन में सफलता पाने के हुनर सीखने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हुआ है। शिविर में स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना से प्रेरणा लेकर सकारात्मक कार्य करना चाहिए।संचालन स्वयं सेवक प्रद्युम्न व्यास ने किया। आभार प्रतीक शर्मा ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *