राजस्व अमले की कार्रवाई : नहीं पहना मास्क, दुकानें सील करने का शुरू हुआ टास्क
हरमुद्दा
रतलाम, 24 मार्च। मास्क नहीं पहनने और दुकान में ज्यादा भीड़ होने पर दुकानों को सील करने का टास्क शुरू हो गया है। अब दुकान संचालक 24 घंटे दुकान नहीं खोल सकेगा।
बुधवार को राजस्व अमले द्वारा कार्रवाई करते हुए 2 दुकानों को सील कर दिया गया। इनमें कोर्ट चौराहा स्थित पोहावाला की दुकान और चांदनी चौक बाजार पेटलावद ज्वेलर्स सम्मिलित है। दोनों दुकानें 24 घंटे के लिए सील कर दी गई है।
मास्क पहने कोरोना से बचें
मास्क का नहीं पहनने वालों के विरुद्ध कलेक्टर गोपालचंद्र डाड के निर्देशन में अभियान जिले में सतत जारी रहेगा। कलेक्टर ने अपील की है कि सभी व्यक्ति मास्क अनिवार्य रूप से पहने, कोरोना के संक्रमण से बचें।