समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी  27 मार्च से, 49 हजार 72 किसानों ने। करवाया पंजीयन

किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं 1975 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा। गेहूं के साथ-साथ चना, मसूर, सरसों की भी समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी। चने का समर्थन मूल्य 5100 रुपए, सरसों का 4650 प्रति क्विंटल है। किसान अपनी उपज बेचने लाते समय अपना आधार नंबर तथा बैंक पासबुक अवश्य साथ लाएं। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मास्क पहनना अनिवार्य है।

जिला आपूर्ति अधिकारी एस.एच. चौधरी ने बताया कि जिले में गेहूं विक्रय के लिए 49 हजार 72 किसानों द्वारा पंजीयन करवाया गया है। इसके अलावा चने के लिए 16 हजार 137, मसूर के लिए 1370 तथा सरसों के लिए 1639 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया। खरीदी केंद्रों पर आने वाले रविवार तथा सोमवार को खरीदी नहीं की जाएगी। प्रथम दिवस गेहूं खरीदी के लिए 1266 किसानों को एसएमएस भेजा गया है। किसानों को उपज तुलाई के लिए टोकन प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *