कोरोना धमाका : बढ़ती जा रही रफ्तार, एक की हुई मौत, 76 महिला पुरुष हुए संक्रमण के शिकार
हरमुद्दा
रतलाम, 26 मार्च। बढ़ते हुए कोरोना की रफ्तार को कम करने में सफलता दूर-दूर तक नहीं मिल रही है। हर दिन आंकड़ा बढ़ा हुआ ही आ रहा है। कोरोना के चलते एक महिला की जान चली गई है। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में जिले के 76 महिला-पुरुष संक्रमित हुए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि रतलाम के विश्वाकर्मा मार्ग निवासी 29 वर्षीय कोविड-पॉजिटिव महिला जिन्हें 23 मार्च को भर्ती किया गया था, उनकी मृत्यु 25 मार्च को हो गई। 555 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। वही 456 संक्रमित लोगों का उपचार किया जा रहा है। रतलाम की विभिन्न कालोनियों और मोहल्लों सहित जिले के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से भी संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। कोरोनावायरस के चलते एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई । इस तरह कोरोनावायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 87 हो गई है।
इन कालोनियों के हुए प्रभावित
रतलाम के नीमचौक, टीआईटी रोड, सुरभि परिसर, शक्ति नगर, इंद्रलोक नगर, शहर सराय, काटजू नगर, देवरा देव नारायण नगर, गांधीनगर, अलकापुरी, सुनारों की बावड़ी, रामबाग, डोंगरे नगर, कॉलेज रोड, महेश नगर, जवाहर नगर विरियाखेड़ी, कस्तूरबा नगर, नेमिनाथ नगर, शास्त्री नगर, अलकापुरी, विनोबा नगर, गजनी खेड़ी, मित्र निवास रोड, स्टेशन रोड, गौशाला रोड, नवचेतना कॉलोनी, पोरवालों का वास, कॉमर्स कॉलेज के पास पूनम विहार कॉलोनी, तेजा नगर, पीएंडटी कॉलोनी, न्यू ग्लोबस, सन सिटी, दीनदयाल नगर, वेद व्यास कॉलोनी, रामगढ़, तेलियों की सड़क, कनेरी, पूनम विहार जावरा बटालियन कैंप जावरा रतलाम आबकारी कंपाउंड, बिरमावल, पहाड़िया रोड जावरा, नंदावता, रॉयल कॉलेज के पास रतलाम, राजेंद्र नगर जावरा, सनसेरा बाजना, शिवगढ़, रावटी
के 76 व्यक्तियों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए।