कोरोना जन जागरूकता अभियान के स्टीगर का विमोचन किया विधायक ने
हरमुद्दा
रतलाम, 26 मार्च। रतलाम कला मंच द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, विधायक चेतन्य काश्यप एवं जिला प्रशासन की प्रेरणा से जनजागरूकता अभियान आरंभ किया गया है। इस अभियान के स्टीगर का विमोचन विधायक चेतन्य काश्यप ने किया। उन्होंने संस्था सदस्यों से वॉलेंटियर के माध्यम से इस अभियान को जन-जन तक ले जाने का आह्वान किया।
अभियान के तहत आमजन को जागरूक करने हेतु मास्क वितरण एवं कोरोना बचाव के अन्य प्रयासों के लिए प्रेरित करने पर भी बल दिया।
जन जागरूकता अभियान के तहत कोरोना रिटर्न स्टीगर बनाया गया है, जिसमें आमजन से मास्क का उपयोग करने, दो गज दूरी का पालन करने एंव स्वच्छता का ध्यान रखने के साथ-साथ बारी आने पर कोरोना वैक्सीन लगाने, भीड़-भाड़ से बचने, अफवाहों से सावधान रहने, सरकार के निर्देशों का पूरी तरह पालन करने की अपील की गई है। यह स्टीगर विभिन्न स्थानों पर आमजन को जागरूक करने के लिए लगाए जाएंगे।
यह थे मौजूद
स्टीगर विमोचन के दौरान संस्था के राजेन्द्र चतुर्वेदी, विपिन खिलोसिया, ऋषि कुमार शर्मा और अजय चौहान उपस्थित रहे। राजेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि संस्था द्वारा रोकों-टोकों अभियान के तहत प्रमुख चौराहों पर बिना मास्क के निकलने वाले लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्हें मास्क भेंट करने के साथ-साथ कोरोना के प्रति सतर्क रहने का संकल्प भी दिलवाया जाएगा।