मेडिकल कॉलेज के 7 युवा स्टूडेंट पॉजिटिव, पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग चपेट में

🔲 प्रोफेसर दंपत्ति के अलावा जीएसटी, विकास प्राधिकरण, और एमआईटी परिसर तक पहुंचा कोरोना

🔲 इंदिरा नगर और ऋषि नगर बना हॉटस्पॉट

हरमुद्दा
उज्जैन, 26 मार्च। मेडिकल कॉलेज के 7 युवा स्टूडेंट पॉजिटिव आए। पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग चपेट में है। प्रोफेसर दंपत्ति के अलावा जीएसटी, विकास प्राधिकरण, और एमआईटी परिसर तक कोरोना पहुंच गया है। इंदिरा नगर और ऋषि नगर हॉटस्पॉट बने हैं।

दरअसल उज्जैन में 83 नहीं बल्कि 90 पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, इनमें से 7 रिपोर्ट अन्य जिलों की होने के कारण उज्जैन के बुलेटिन में शामिल नहीं की गई ,लेकिन अन्य जिलों के यह 7 मरीज उज्जैन के पाटीदार, जेके हॉस्पिटल, देशमुख हॉस्पिटल, संजीवनी अस्पताल और आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में अस्पताल में भर्ती है। और कोविड-19 का इलाज करवा रहे हैं।

बुलेटिन के मुताबिक शहर का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट इंदिरा नगर बन गया है। बुलेटिन के मुताबिक कल इंदिरा नगर में 8 पॉजीटिव मरीज सामने आए। इंदिरा नगर के बाद नंबर आता है ऋषि नगर का, यहां से 6 पॉजिटिव मरीज सामने आए। इंदिरा नगर और ऋषि नगर के अलावा बड़ी संख्या में इंदौर रोड स्थित कालोनियों में पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं।
पॉजिटिव आने वालों में किराना की दुकान चलाने वाले 5 , रेडीमेड की दुकान चलाने वाला एक, बैंक में काम करने वाला एक, ट्रांसपोर्ट व्यापारी एक, प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाने वाला एक प्रोफेसर के पॉजिटिव आने के अलावा एक प्रॉपर्टी ब्रोकर, एमआईटी का एक प्रोफेसर, शासकीय कॉलेज में पढ़ाने वाला एक प्रोफेसर, पुलिस विभाग का एक सब इंस्पेक्टर, जीएसटी डिपार्टमेंट में काम करने वाला एक अधिकारी, विकास प्राधिकरण में कार्यरत एक बाबू, शहर के राजनीतिक दल के नेता का पीए, अलकनंदा नगर में रहने वाले पति पत्नी जो कि प्रोफेसर है के अलावा आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में अध्ययन करने वाले 7 मेडिकल स्टूडेंट जिनकी उम्र 23 से 26 वर्ष के बीच में हैं पॉजिटिव आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *