प्रदेश के उज्जैन, विदिशा, ग्वालियर, नरसिंहपुर और सौंसर भी संडे को लॉक डाउन
भोपाल-इंदौर के सरकारी दफ्तरों में 31 मार्च से आधा स्टाफ ही बुलाएंगे
हरमुद्दा
भोपाल, 26 मार्च। मध्यप्रदेश में एक दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले एक सप्ताह से बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 2,091 नए केस मिले, जबकि 23 मार्च को यह आंकड़ा 1885 था। विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर शहरों के साथ छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में भी रविवार को लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। इससे पहले भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, बैतूल और छिंदवाड़ा और खरगोन में रविवार लॉक डाउन का आदेश हो चुका है। इस तरह 12 शहरों में इस रविवार लॉकडाउन रहेगा।
कोरोना की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार शाम यह फैसला लिया। इसके अलावा कोरोना पर सख्ती के फैसले के लिए जिलेवार क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठकें होंगी।
पहले की तरह लागू हो सकता रोटेशन सिस्टम
31 मार्च से इंदौर और भोपाल शहर के सरकारी दफ्तरों में आधे ही कर्मचारियों को बुलाया जाएगा। रोटेशन सिस्टम पहले की तरह लागू हो सकता है। जिन जिलों में कोरोना के 20 से अधिक प्रकरण हैं, वहां होलिका दहन एवं शब-ए-बारात कार्यक्रम प्रतीकात्मक रूप से ही होंगे।
81 अस्पतालों में बेड रिजर्व
आयुष्मान कार्डधारकों को कोरोना का इलाज मुफ्त मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्णय लिया है। प्रदेश के 81 अस्पतालों में बेड रिजर्व किए गए हैं।