कोरोना दूसरी लहर : शुक्रवार रात 10 से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन, दूध मिलेगा
हरमुद्दा
रतलाम 1 अप्रैल। रतलाम में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर में क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के निर्णय के बाद। कलेक्टर ने शुक्रवार रात 10 से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की है। दूध का वितरण घर-घर किया जाएगा। दूध विक्रेताओं को इसकी छूट दी जाएगी।
कोरोना संक्रमण के बढते खतरे के मद्देनजर गुरुवार दोपहर को जिला आपदा प्रबन्धन समूह की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोरोना संक्रमण को बढने से रोकने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई रतलाम में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए कोरोना की चैन तोड़ने के लिए शासन-प्रशासन ने लॉक डाउन का निर्णय लिया। कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने बताया की लॉक डाउन के दौरान दूध वितरण सुबह 6 से 10 और शाम 4 से 7 घर-घर हो सकेगा।
लगातार बढ़ रहा है कोरोनावायरस संक्रमण।
रतलाम में कोरोना के मामले बढ़ते चले जा रहे हैं। अब तक रतलाम जिले में 5516 कोरोना के मामले सामने आ गए हैं वहीं कोरोना से 92 की मौंत हो चुकी हैं। कोरोना केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिसके बाद जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति ने बड़ा फैसला लिया है।
15 अप्रैल तक यह सभी बंद
कलेक्टर डाड ने बताया कि दो दिन के कम्प्लीट लॉक डाउन के अलावा समस्त शैक्षणिक संस्थाओं,स्कूल कालेज कोचिंग क्लासेस आदि को भी आगामी पन्द्रह अप्रैल तक बंद रखने के आदेश दिए गए है। इसी तरह समस्त रेस्टोरेन्ट्स, सिनेमाघर, जिम, स्विमिंग पुल इत्यादि भी आगामी पन्द्रह अप्रैल तक बन्द रहेंगे। रेस्टोरेन्टस से खाद्य सामग्री पैक करवा कर ले जा सकेंगे,लेकिन वहां बैठकर खाने पर प्रतिबन्ध रहेगा।