मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री कोरोनावायरस की चपेट में, 24 घण्टे में 25 सौ से अधिक संक्रमित

🔲 संपर्क में आने वालों से किया आह्वान सभी करवाएं टेस्ट

हरमुद्दा
सागर, 1 अप्रैल। मध्य प्रदेश सरकार के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मंत्री राजपूत ने इंटरनेट मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि कल मैंने कोविड की जांच करवाई थी, जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हैं, वे अपना कोरोना वायरस टेस्ट करवा लें। उन्होंने मास्क पहनने के साथ शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील भी की।

24 घण्टे में 2546 नए मामले

मध्‍य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेशभर में बुधवार को 24 घंटे के भीतर कोरोना के 2546 नए मामले सामने आए हैं। अलग-अलग जिलों में 12 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 3998 हो गई। वहीं कुल संक्रमित 2 लाख 98 हजार हो गए हैं। शुक्रवार को यह आंकड़ा तीन लाख के ऊपर पहुंच सकता है। ऐसे ही मरीज बढ़े तो एक दिन में कोरोना मरीजों 2600 की सर्वाधिक संख्या का रिकार्ड भी एक-दो दिन में टूट सकता है। बुधवार को 25,656 सैंपलों की जांच में इतने मरीज मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर 10 फीसद रही।

संक्रमण दर 10 फीसद

उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिन से प्रदेश में संक्रमण दर 10 फीसद या इससे ज्यादा बनी हुई है। बुधवार को जिन 12 मरीजों की मौत हुई है। उनमें इंदौर और जबलपुर के दो-दो और भोपाल का एक मरीज शामिल है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को सबसे ज्यादा 638 मरीज इंदौर में और इसके बाद 499 मरीज भोपाल में मिले हैं। विभिन्न जिलों में कुल मिलाकर 1573 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *