रंग पंचमी आज : न तो गेर निकलेगी, नहीं होंगे सार्वजनिक काज
🔲 रतलाम आने के लिए जरूरी है नेगेटिव रिपोर्ट
🔲 अन्यथा घरों में रहना होगा कैद 7 दिन
हरमुद्दा
रतलाम, 2 अप्रैल। रंगपंचमी पर शुक्रवार को किसी भी प्रकार की गेर व सार्वजनिक आयोजन नहीं किए जा सकेंगे। रतलाम में आना है तो कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी है अन्यथा आने के पश्चात 7 दिन घरों में कैद रहना होगा।
शुक्रवार को रंग पंचमी उत्सव मनाया तो जाएगा लेकिन वह घर तक ही सीमित रखना होगा।
रतलाम जिले में रेल एवं बस के माध्यम से बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों को रतलाम शहर में प्रवेश के समय अपनी कोविड जांच संबंधी नेगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करना आवश्यक रहेगी। रिपोर्ट ना दिखाने की दशा में बाहरी क्षेत्र से आने वाले लोगों के लिए 7 दिन अपने घर में होम आइसोलेट रहना अनिवार्य होगा। इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
रतलाम से बाहर जाने वालों के लिए तरणताल पर जांच
रतलाम जिले से बाहरी क्षेत्रों में जाने के लिए लोगों की कोविड संबंधित जांच के लिए पृथक से व्यवस्था कराई जाएगी। इसके लिए रतलाम शहर का तरणताल स्थित सिविक सेंटर पर लोगों की कोविड-19 संबंधी जांच की व्यवस्था की जाएगी।