अनुकरणीय पहल : जरूरतमंद गरीबों के लिए 600 रेमडेसिविर इंजेक्शन देंगे समाजसेवी निःशुल्क

हरमुद्दा
रतलाम, 4 अप्रैल। कोरोना महामारी के बढते प्रकोप के बीच रतलाम में समाजसेवियों ने जरूरतमंद गरीबों को कोरोना उपचार के जरूरी 600 रेमडेसिविर इंजेक्शन निःशुल्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। ये इंजेक्शन मूणत मेडिकल स्टोर्स जेल रोड रतलाम पर मेडिकल कालेज के चिकित्सक द्वारा प्रमाणित गरीब जरूरतमंद को ही मिलेगा।

समाजसेवी सुशील मूणत ने बताया कि कोरोनाकाल में रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर कई गरीब जरूरतमंद परेशान हो रहे है। किसी गरीब और जरूरतमंद को इलाज के अभाव में किसी को जान ना गवांना पडे, इसलिए मेडिकल कॉलेज के डीन, डिप्टी कलेक्टर और मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी की अनुशंसा से जीवन रक्षक इंजेक्शन उपलब्ध कराएं जाएंगे।

सहयोग मिला तो बढ़ाएंगे संख्या

उन्होंने बताया कि प्रांरभिक रूप से 600 इंजेक्शन की व्यवस्था का लक्ष्य है, लेकिन जनसहयोग मिला, तो इसे आगे भी बढाया जा सकता हैं।

इन सब का है सहयोग

श्री मूणत ने बताया कि 600 इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए जेएमडी ज्वेलर्स के संचालक राकेश सकलेचा मित्र मंडल, संजय गुगलिया, प्रकाश मेहता, दीपक सोनी नितेश तलेरा,अजय श्रीमाल, संतोष नाकोडा, विजय पोरवाल पासा, आशीष जोशी विशाल जैन लाला, पप्पू मेर, राजेश मेर, शैलेंद्र चौपड़ा, बंटी, नानाजी ठाकुर, सौरभ पितलिया, कनक मूणत, इन्दू मूणत, शिवा सोनी, विश्वराज मूणत, सुनील ललवानी, राजेन्द्र अग्रवाल, रोहित रूनवाल, मंगल लोढा, कमल मूणत, संदीप पीपाड़ा एवं मनीष नाहर आदि का सहयोग मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *