मनरेगा में श्रमिकों को कार्य नहीं देने पर नाराज हुई जिला पंचायत सीईओ, सख्त लहजे में दिए कार्य पूर्ण करने के निर्देश
🔲 मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित
हरमुद्दा
रतलाम, 8 अप्रैल। मनरेगा योजना के तहत श्रमिकों को लक्ष्य अनुसार कार्य नहीं देने पर जिला पंचायत सीईओ नाराज हुई और सख्त लहजे में निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुरूप कार्य किए जाएं। साथ ही जल संरक्षण कार्यो को चिह्नित कर तत्काल शुरू करने के निर्देश भी जनपद पंचायत के सीईओ को दिए।
मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सीईओ मीनाक्षीसिंह द्वारा ली गई। समीक्षा बैठक में मनरेगा अंतर्गत श्रमिक नियोजन के संबंध में जनपदवार समीक्षा के दौरान प्रतिदिन 42000 श्रमिकों के नियोजन के विरुद्ध 23289 श्रमिक नियोजित होने पर असंतोष व्यक्त किया।
सीईओ ने लक्ष्य अनुसार श्रमिक नियोजित करने के निर्देश दिए गए। जल संरक्षण कार्यो को चिह्नित कर अधिक से अधिक संख्या में तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। जिले में मनरेगा अंतर्गत एक बड़ा निर्माण कार्य किए जाने के संबंध में सीईओ जनपद पंचायत सैलाना द्वारा नदी कैचमेंट क्षेत्र में तालाब निर्माण प्रस्तावित किया गया। समस्त जनपद पंचायत को प्राथमिकता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान जनपद पंचायत में विभिन्न कार्यों पर आगामी सप्ताह में श्रमिक नियोजित करने के निर्देश भी दिए गए।
यह थे मौजूद
बैठक में पीओ मनरेगा, जनपद पंचायत सीईओ और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।