कोरोना धमाका : रिकार्ड 144 हुए संक्रमित, दो की गई जान
हरमुद्दा
रतलाम, 9 अप्रैल। कोरोना वायरस के शहर में बढ़ते हुए संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा शहर में धारा 144 लगा गई ताकि संक्रमण पर कुछ नियंत्रण किया जा सके। लेकिन जिम्मेदारों द्वारा देर रात को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 8 अप्रैल को जिले में 144 लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं जो कि अपने आप में एक दिन का सर्वाधिक रिकॉर्ड है। वही 2 लोगों की जान कोरोना वायरस के चलते गई है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि शहर के विभिन्न कालोनियों और मोहल्लों के अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों से भी संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। गुरुवार को दो व्यक्तियों की मौत की जानकारी दी गई है। इस तरह सरकारी आंकड़ों के अनुसार 107 लोगों की जान कोरोना वायरस के चलते गई है। आइसोलेशन वार्ड में 852 लोगों का उपचार किया जा रहा है। अब तक 6282 लोक संक्रमण का शिकार हुए हैं। 385 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है।