गत वर्ष की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक हुई आय
हरमुद्दा
रतलाम 31 मार्च।मुद्रांक एवं पंजीयन विमाग रतलाम द्वारा कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देशन में जिले को वर्ष 2018-19 के लिए प्राप्त आय लक्ष्य 125 करोड़ को पूर्ण करते हुए 130.57 करोड़ की आय प्राप्त हुई है जो गत वर्ष की प्राप्त आय की तुलना में 33.14 प्रतिशत अधिक है। यह जानकारी जिला पंजीयक द्वारा दी गई।
डुप्लीकेट ईपिक निशुल्क प्रदान करने की समय सीमा में वृद्धि
रतलाम 31 मार्च।मतदाताओं को डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र निशुल्क उपलब्ध कराने की समय सीमा में वृद्धि की गई है। अब आगामी 7 अप्रैल तक प्रदान किए जाएंगे। आयोग द्वारा निर्देशित किया गया है कि बीएलओ जरूरतमंद मतदाताओं के ईपिक के आवेदन प्राप्त करें। ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं पर अतिरिक्त ध्यान देकर यह कार्रवाई समय सीमा में संपन्न कराए। बीएलओ द्वारा अनावश्यक डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र जारी किए जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
दिव्यांग स्वीप प्लान के लिए गठित समिति की बैठक संपन्न
रतलाम 31 मार्च। लोक सभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत जिला स्तरीय दिव्यांग स्वीप प्लान पर अमल के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला स्तर के अलावा गांव एवं वार्ड स्तर पर दिव्यांगों को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों का कैलेंडर तैयार किया गया। समिति सदस्यों का एक व्हाट्सएप ग्रुप तैयार कर जानकारी शेयर करने हेतु निर्णय लिया गया। इस व्हाट्सएप ग्रुप पर जिलेभर में दिव्यांगों से संबंधित स्वीप प्लान कार्यक्रमों की जानकारी शेयर की जाएगी। बैठक में सहायक नोडल अधिकारी आनंद खातरकर आलोट, जावरा, पिपलौदा, सैलाना, बाजना तथा रतलाम जनपद के समस्त सुरक्षा अधिकारी मोबाइल स्रोत सलाहकार, जन चेतना परिषद मध्य प्रदेश विकलांग मंच तथा अशासकीय संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।