लोकसभा निर्वाचन के लिए 2115 मतदान अधिकारियों ने लिया प्रशिक्षण
हरमुद्दा
शाजापुर, 31 मार्च। लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए 19 मई 2019 को मतदान हेतु विधानसभावार नियुक्त किए गए 2115 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक को आज दो शिफ्ट में एमजी कान्वेन्ट हायर सेकेण्डरी विद्यालय शाजापुर में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण लेने के लिए 2177 अधिकारियों को आदेश दिए गए थे, जिनमें से 62 अधिकारी विभिन्न कारणों से अनुपस्थित रहे ।
प्रातःकालीन शिफ्ट के दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रशिक्षण के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी क्षितिज सिंघल ने एम.जी. कान्वेन्ट हायर सेकेण्डरी विद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही प्रशिक्षण में मतदान दलों को निर्वाचन की बारीकियों से अवगत कराते हुए सावधानियों के साथ मतदान कराने के तरीके भी बताए। इस अवसर पर निशा मेहरा, एनआईसी मनीष खत्री, नायब तहसीलदार डॉ. मुन्ना अड़ भी उपस्थित थे।