शनिवार को जिले के 19 टीकाकरण केंद्रों पर होगा टीकाकरण, शुक्रवार को रतलाम में केवल एक केंद्र पर हुआ निशुल्क टीकाकरण, बाकी पांच केंद्र पर सशुल्क
हरमुद्दा
रतलाम, 10 अप्रैल। कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत 10 अप्रैल शनिवार को जिले के 19 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। जिले में अब तक 81 हजार से अधिक महिला पुरुष का वैक्सीनेशन कार्य हो चुका है। शनिवार को शहर में केवल पुराने कलेक्टोरेट गुलाब चक्कर के पास ही। वैक्सीनेशन किया गया, बाकी जगह सशुल्क टीकाकरण किया गया। इस कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
जिले के आलोट के मंडावल एवं बरखेड़ाकला, बाजना ब्लॉक के रावटी, सिविल हॉस्पिटल जावरा, धामनोद, पिपलोदा, पुराना कलेक्ट्रेट रतलाम, इप्का लेबोरेटरीज केंपस रतलाम, श्रीराम फैक्ट्री औद्योगिक क्षेत्र रतलाम।
रतलाम शहर में यहां पर
रतलाम बाल चिकित्सालय, सामुदायिक भवन जवाहर नगर, माहेश्वरी भवन कसारा बाजार, जैन काश्यप सभागृह सागोद रोड, शेरानी जमातखाना रतलाम, श्रद्धा हॉस्पिटल काटजू नगर रतलाम, आरोग्यं हॉस्पिटल कॉलेज रोड रतलाम, जीडी हॉस्पिटल 80 फीट रोड रतलाम, सांईश्री हॉस्पिटल 80 फीट रोड रतलाम एवं जैन दिवाकर अस्पताल सागोद रोड पर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।
जिले में 81 हजार से अधिक का वैक्सीनेशन हुआ
कोविड-19 वैक्सीनेशन के अंतर्गत रतलाम जिले में अब तक 81435 का वैक्सीनेशन हो चुका है। शनिवार 9 अप्रैल को पुराना कलेक्ट्रेट वैक्सीनेशन सेंटर पर 771, जीडी हॉस्पिटल रतलाम पर 32, आरोग्यं हॉस्पिटल पर 66, श्रद्धा हॉस्पिटल पर 15, साईश्री हॉस्पिटल 2 का वैक्सीनेशन किया गया। इस दौरान कुल 886 वैक्सीनेशन में 870 को पहले डोज तथा 16 को दूसरा डोस दिया गया।