वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे अभियान सृष्टि का : आओ वैक्सीन लगवाएं, कोरोना संक्रमण दूर भगाएं -

अभियान सृष्टि का : आओ वैक्सीन लगवाएं, कोरोना संक्रमण दूर भगाएं

हरमुद्दा
रतलाम, 12 अक्टूबर। देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी सामाजिक संगठनों से वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाने की अपील के बाद वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान में सृष्टि समाज सेवा समिति एवं गठित तेजस्वी दल के सदस्य महामारी के दौर में स्वेच्छिक़ कार्यकर्ता के रूप में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

संस्था के सतीश टाक ने हरमुद्दा को बताया कि सदस्यों द्वारा शनिवार से डोंगरे नगर, शुभम कॉलोनी, मोहन नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को कोविड टिका लगवाने के प्रोत्साहित कर रहे हैं। साथ ही जिनको वैक्सीन लग चुके हैं, उनके शार्ट वीडियो भी सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे है। जिससे जिन लोगों मे गलत भ्रांति है, दूर हो और उससे प्रेरित होकर वैक्सीन लगवाए।

सामाजिक सेवा के सरोकार में लगे हुए यह सभी

45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को समझाइश देते हुए सदस्य

सिंधी गुरुद्वारा केंद्र पर जीएनएम सोनाली पंड्या, एएनएम संगीता गामड़,आशा कार्यकर्ता संगीता लोहार, ऊषा करडे, जिला विधि प्रभारी मनीष शर्मा, सृष्टि समाज सेवा समिति सदस्य अर्पित उपाध्याय, दिव्या श्रीवास्तव, प्रिया पाटिल, ज्योति पडियार, पल्लवी टाक, हर्षित सोनी, विशाल सक्सेना, पूजा व्यास, सिम्मी राठौर, पंकज टाक, काजल टाक, करिश्मा राठौड़, महेंद्र बारूपाल, शुभम सिखवाल सामाजिक सरोकार की सेवा में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *