बेलगाम कोरोना : अब तक के सर्वाधिक 195 महिला पुरुष हुए संक्रमित, तीन ने गंवाई जान
हरमुद्दा
रतलाम, 17 अप्रैल। बेलगाम होता जा रहा कोरोना वायरस लॉकडाउन के बावजूद भी नियंत्रण में आने को तैयार नहीं है हर दिन संक्रमित के आंकड़े चौका रहे हैं। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में 195 महिला पुरुष संक्रमित हुए हैं। वही 3 की जान कोरोना वायरस के चलते चली गई है। स्वस्थ होने के उपरान्त 194 को घर भेजा गया है। 1098 का उपचार आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि रतलाम शहर के अधिकांश मोहल्लों और कार्यालयों से संक्रमित की संख्या बढ़ रही है। वहीं जिले के अन्य क्षेत्रों से भी कोरोनावायरस की चपेट में आमजन आ रहे हैं।
🔲 मुखर्जी नगर की 30 वर्षीय महिला को 11 अप्रैल को एडमिट किया था, जिनका निधन 15 अप्रैल को हुआ है।
🔲 मराठों का बास के 46 वर्षीय पुरुष को 13 अप्रैल को एक मीडिया था, जिनका निधन 15 अप्रैल को हुआ है।
🔲 तक्षशिला परिसर की 91 से महिला को 13 अप्रैल को एडमिट किया था, जिनका निधन थी 15 अप्रैल को हुआ है।