वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सेहत सरोकार : शनिवार को जिले के 80 केंद्रों पर होगा टीकाकरण -

सेहत सरोकार : शनिवार को जिले के 80 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

1 min read

हरमुद्दा
रतलाम, 17 अप्रैल। जिले में शनिवार को आयोजित होने वाले कोविड-19 टीकाकरण के लिए 80 टीकाकरण केंद्रों का चयन किया गया है। सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 टीकाकरण निशुल्क है जबकि प्राइवेट अस्पतालों में सशुल्क टीके लगाए जाएंगे। शुक्रवार को जिले के कुल सात केन्द्रों पर 596 को टीकाकरण किया गया। 536 लोगों ने बाल चिकित्सालय में टीका लगवाया। शेष टीके प्रायवेट अस्पतालों में लगाए गए।

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर नानावरे ने बताया कि रतलाम शहर के बाल चिकित्सालय, रतलाम रेलवे अस्पताल, रतलाम पुराना कलेक्टोरेट गुलाब चक्कर, कम्युनिटी हॉल अलकापुरी, जैन कश्यप सभागृह, रंगोली मैरिज गार्डन, शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल त्रिपोलिया गेट, दीनदयाल नगर मिडिल स्कूल, लायंस हॉल, प्राइवेट अस्पताल श्रद्धा हॉस्पिटल, जैन दिवाकर हॉस्पिटल, आरोग्यं हॉस्पिटल, गीता देवी हॉस्पिटल, साई श्री हॉस्पिटल आदि स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी नागरिक अपनी जन्म दिनांक दर्शाने वाली आईडी लेकर नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर कोविड-19 का टीका लगवा सकते हैं।

🔲 रतलाम ग्रामीण

रतलाम के ग्रामीण क्षेत्रों में लाल गुवाड़ी, धौंसवास, नगरा, जड़वासा कला, मुंदड़ी, लुनेरा, धामनोद, सागोद और बिरमावल के स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा।

🔲 सैलाना विकासखंड

सैलाना विकासखंड के सीएचसी सैलाना, शिवगढ़, बेडदा, सरवन और सकरावदा में टीकाकरण किया जाएगा।

🔲 पिपलोदा विकासखंड

पिपलोदा विकासखंड के सीएचसी पिपलोदा, सुखेड़ा, पंचेवा, मामटखेड़ा, हसन पालिया, सोहनगढ़, धामेडी, ऊपरवासा, नांदलेटा के स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण किया जाएगा।

🔲 जावरा विकासखंड

जावरा के सादाखेड़ी, केरवासा, हिंगोरिया, धांधू गुर्जर बर्डिया, उपलाइ, बड़ावदा और सिविल अस्पताल जावरा में कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा ।

🔲 बाजना विकासखंड

बाजना विकासखंड के सीएचसी बाजना स्वास्थ्य केंद्र रावटी, कुंदनपुर, राजापुरा माताजी, रतनगढ़ पीठ, मलवासी, रानीसिंह, भाड़ान कला, चंद्रगढ़, केलकच्छ, चिकनि, छावनी जोड़ियां, अमरगढ़, उमरलखिया, भीलड़ी, घटलीया तंबोलिया और भेतिया के स्वास्थ्य केंद्रों पर टीके लगाए जाएंगे।

🔲 आलोट विकासखंड

आलोट विकासखंड के सिविल अस्पताल आलोट, सीएचसी ताल, सीएससी खारवा कला, मुंडला कला, माधौपुर, लसूडिया खेड़ी, किशनगढ़, लूनी, मीनावादा, कसारी, भीम गुराडिया, गुल बालोद, कलसिया, नारायणगढ़ कराडिया और कनाडिया के स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 के टीके लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *